साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी हाउसफुल फ्रेंचाइजी की आने वाली नई फिल्म Housefull 5 को 6 जून 2025 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है। हाउसफुल 5 का ट्रेलर और गाने पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं,
जिनमें हनी सिंह का Song लाल परी काफी चर्चाओं में बना हुआ है। काफी लंबे समय के बाद हाउसफुल फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म देखने को मिलेगी क्योंकि इससे पहले हाउसफुल 4 को साल 2019 में रिलीज किया गया था और 6 साल लंबे अंतराल के बाद इस फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी देखने को मिलेगी।
हालांकि फिल्म से जुड़ा हुआ एक और तथ्य है जो काफी चर्चाओं में बना हुआ है। वह है Housefull 5 Climax , जिसमें फिल्म के डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने कुछ एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी देने की कोशिश की है।

हाउसफुल 5 Climax:
बीते दिनों हाउसफुल 5 मूवी से जुड़े हुए एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान फिल्म की पूरी कास्ट के साथ साथ प्रोड्यूसर और डायरेक्टर सभी स्टेज पर मौजूद थे,इसी दौरान साजिद नाडियाडवाला ने हाउसफुल 5 फिल्म से जुड़ा हुआ एक काफी बड़ा खुलासा किया।
साजिद ने बताया कि, हाउसफुल 5 में बाकी फिल्मों की तरह एक जैसा क्लाइमैक्स यानी एंडिंग नहीं दिखाई जाएगी,बल्कि हर एक सिनेमाघर में इस फिल्म की अलग एंडिंग दिखाई देगी, यानी 2 Climax ,जिसका Confirmation अब फिल्म रिलीज होने से एक सप्ताह पहले हो गया है।
“योगी बोलता है” यूट्यूब चैनल द्वारा हाउसफुल 5 की ऑनलाइन टिकट बुकिंग का एक Exclusive फोटो साझा किया गया है,जिसमें एक नहीं बल्कि A और B दो ऑप्शंस चुनने को मिल रहे हैं, जिसका मतलब यह है कि हाउसफुल 5 फिल्म को दो अलग अलग क्लाइमैक्स के साथ देखा जा सकेगा।
हाउसफुल 5 Cast:
अक्षय कुमार की आने वाली नई फिल्म हाउसफुल 5 में वैसे तो 37 कलाकार देखने को मिलेंगे,इनमें से कुछ खास एक्टर्स की बात करें तो अक्षय कुमार, संजय दत्त,अरशद वारसी,सोनम बाजवा,जैकलिन फर्नांडीज,नाना पाटेकर,जॉन अब्राहम,रितेश देशमुख,दीनू मौर्या,
अभिषेक बच्चन,फरदीन खान,जैकी श्रॉफ,बॉबी देओल,मुकेश खन्ना,अर्जुन रामपाल,नोरा फतेही,राजपाल यादव, बोमेन ईरानी,अर्चना पूरन सिंह,मिथुन चक्रवर्ती,श्रेयस तलपड़े,चंकी पांडे जैसे अन्य कई बड़े दिग्गज कलाकार देखने को मिलेंगे।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
R.Madhavan birthday 2025: 55वे जन्मदिन पर देखे आर माधवन की यह जबरदस्त फिल्में


