साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म “हाउसफुल 5” जल्द ही सिनेमाघरों में देखने को मिलने वाली है, जिसका टीजर और एक आइटम नंबर “सॉन्ग लाल परी” जो पंजाबी सिंगर हनी सिंह की आवाज में है,यह भी काफी चर्चाओं में बना हुआ है जिसे दर्शकों द्वारा खास पसंद भी किया जा रहा है।
हालांकि फिलहाल “हाउसफुल 5 का ट्रेलर” अभी रिलीज नहीं हुआ है और फिल्म के रिलीज में कुछ ही समय बाकी है,इसलिए फिल्म से जुड़े हुए सभी मेंबर्स हर दिन कोई न कोई हाउसफुल 5 से जुड़ा हुआ नया अपडेट शेयर करते रहते हैं इसमें फिल्म का एक महत्वपूर्ण अपडेट निकलकर सामने आया है जो “हाउसफुल 5 कास्ट फीस” से जुड़ा हुआ है।
फिल्म हाउसफुल 5 कास्ट की फीस:
काफी मशहूर मूवी रिव्यूअर और क्रिटिक्स के साथ साथ एक्टर और लेखक “कमाल आर खान” जो यूट्यूब पर अपने चैनल के माध्यम से फिल्मों के रिव्यूज और न्यूज प्रोवाइड करते हैं कमाल ने “साजिद नाडियाडवाला” के प्रोडक्शन में बनी आने वाली नई फिल्म हाउसफुल 5 के बारे में कुछ इनफॉरमेशन साझा की है,

जिसमें उन्होंने बताया कि हाउसफुल 5 में काम करने के लिए अभिनेता अक्षय कुमार ने तकरीबन 25 करोड़ रुपये की मोटी फीस ली है साथ ही फिल्म रिलीज होने के बाद हाउसफुल 5 जितना भी टोटल कलेक्शन करेगी उसके प्रॉफिट का 80% भी “अक्षय कुमार” लेंगे। तो वहीं कमाल आर खान ने बताया फिल्म की लैंडिंग कास्ट तकरीबन 180 करोड़ रुपये है जिसके डिजिटल राइट्स 60 करोड़ में बिक चुके हैं,
तो वहीं म्यूजिक राइट्स 20 करोड़ रुपये में और “हाउसफुल 5 सैटेलाइट राइट्स” को तकरीबन 40 करोड़ रुपये में सेल किया गया है। मोटा-मोटी मिलाकर हाउसफुल 5 ने रिलीज होने से पहले ही 140 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि फिल्म हाउसफुल 5 असल में सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद कैसा कलेक्शन करती है।
हाउसफुल 5 का बजट:
तकरीबन 375 करोड़ रुपये के भारी बजट में बनी “अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म” हाउसफुल 5 को कम से कम 772 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करना होगा,हालाकि इस तरह की मोटी कमाई किसी कॉमेडी फिल्म के लिए करना काफी कठिन कार्य माना जा सकता है लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में कुछ भी हो सकता है और कोई भी फिल्म चमत्कार कर सकती है,

जैसा कि पिछले सालों में आई कई छोटे बजट की फिल्मों के साथ देखा गया होगा, जो फिल्म के कलेक्शन के मामले में बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ चुकी हैं। अब देखने वाली बात होगी कि 6 जून 2025 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली “अक्षय कुमार की हाउसफुल 5” क्या कमाल कर पाती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
आमिर खान की सितारे जमीन पर OTT की जगह यूट्यूब पर सीधे वह भी फ्री में देखें