सुपर स्टार अक्षय कुमार की सरफिरा को 12 जुलाई 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज किया गया था। दो घंटे पैंतीस मिनट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ का कलेक्शन किया ।
सरफिरा का बजट 100 करोड़ का था। फिल्म का कम प्रमोशन भी इस फिल्म के फ्लॉप होने की एक वजह थी। अब अक्षय कुमार ने अपनी एक वीडियो के जरिए इस फिल्म की ओटीटी डेट रिलीज की कन्फर्मेशन दे दी है। वीडियो में अक्षय कुमार ने बताया
“आसमान के सपने देखने वालों के लिए ज़मीन पर किसी की परमिशन नहीं लगती। कहानी है आम आदमी की जिसका सपना था। हर आम आदमी के लिए प्लेन का सफर मुमकिन करना दुनिया ने रोकने की बहुत कोशिश की पंख फैलाने से उसे मना किया उसे सरफिरा भी कहा पर वो नहीं रुका वजह ये है कि सरफिरा वो होता है जो दुनिया के बनाये रोल को तोड़ता है। ऐसे ही एक सरफिरा की कहानी आपके दिल को छूने आ रही है देखिये मेरी फिल्म सरफिरा 11 अक्टूबर से सिर्फ जियोहॉटस्टार पर”
तो अक्षय कुमार के इस बयान के अनुसार अब सरफिरा फिल्म को अक्टूबर 11 को आप ओटीटी पर रिलीज होता हुआ देख सकते है। टाइम की बात करे तो जैसे ही 10 अक्टूबर रात के 12 बजे के बाद खत्म होगा तुरंत 11 अक्टूबर को ये फिल्म ओटीटी पर देखने को मिल जाएगी।
क्या आपका सर फिरेगा या जगह पर रहेगा, ये फिल्म देखने के बाद
सभी को पता है कि सरफिरा साउथ फिल्म का एक रीमेक है। कहानी है एक छोटे इंसान की जिसका सपना कुछ बड़ा करने का होता है।
इस छोटे इंसान का सपना होता है गरीबों को सस्ते दामों में प्लेन का सफर कराना। ये सब करने के लिए वो जी-जान एक कर देता है और इसे पाने के लिए वो मेंटल इमोशनल फेज़ से भी गुजरता है।
अगर आपको मोटिवेट करने वाली फिल्में देखना पसंद है तो सरफिरा भी आपको पसंद आने वाली है। अक्षय कुमार की परफॉर्मेंस देखना है।
तो बहुत टाइम के बाद आपको अक्षय की एक अलग एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म में सूर्या का भी कैमियो है आप अपने पूरे परिवार के साथ इस फिल्म को देख सकते है।
READ MORE