अक्षय कुमार केसरी चैप्टर २ 18 अप्रेल से सिनेमा घर में

akshay kumar kesari 2 18 april

akshay kumar kesari 2 18 april:अक्षय कुमार की केसरी फिल्म को 2019 को रिलीज़ किया गया था अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन किया। ज़ी स्टूडियो के डिस्ट्रीब्यूशन और करन जोहर के प्रोडक्शन में बनी केसरी के सीक्वेल की आधिकारिक रूप से पुष्टि कर दी गयी है।

केसरी चैप्टर 2

अक्षय कुमार के लिए साल 2025 एक अच्छी शुरुवात रही है। क्युकी इन्होने स्काई फ़ोर्स से बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी इंट्री ली अभी तक अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फ़ोर्स ने बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 13310 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

130 करोड़ के बजट में बनी स्काई फ़ोर्स अक्षय कुमार के करियर की एक सक्सेस फुल फिल्म कही जा सकती है। छावा के साथ अभी भी स्काई फ़ोर्स बहुत से सिनेमा हाल में लगी है।

अक्षय कुमार की यह सक्सेस फुल फिल्म इस लिए भी रही के अक्षय के अगर 2024 की फिल्मो पर नज़र डाले तो इनकी फिल्मो ने पचास करोड़ का आकड़ा भी नहीं पार किया था।

केसरी २ कास्ट

केसरी वन में हमें अक्षय कुमार के साथ परणीति चोपड़ा देखने को मिली थी और इसे प्रोडूस किया था करण जोहर ने वही अब केसरी २ में हमें कुछ बदले हुए किरदार देखने को मिलेंगे जिनमे अक्षय कुमार के साथ आर माधवन और अनन्या पण्डे होगी आर माधवन अभी हाल ही में ज़ी ५ की एक फिल्म हिसाब बराबर में नज़र आये थे वही अनन्य खो गए हम कहा में और यह दोनों ही फिल्मे कुछ ज़ादा कमाल न दिखा सकी थी।

filmydrip 1

pic credit instagram

शूटिंग और प्रोडक्शन

केसरी की शूटिंग कम्प्लीट कर ली गई है जिसे इस बार भी करन जोहर के प्रोडक्शन के साथ लियो मिडिया कलेक्टिव जिसने हाल ही में बंदिश बैंडिट जैसी फिल्मे बनाई है साथ ही अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कपंनी कैप आफ गुड टाइम जो अभी के टाइम जोली एल एल भी बना रहा है,यह तीनो मिलकर केसरी को प्रोडूस कर रहे है ।

यह फिल्म हमे केसरी चैप्टर २ के नाम से दी जाने वाली है केसरी चैप्टर 2 का बहुत बड़ा बजट नहीं होगा क्युकी अक्षय कुमार की फीस के रूप में ही एक बड़ा अमाउंट दिया जाता पर अब जब अक्षय कुमार खुद ही इसका प्रोडक्शन कर रहे है तो इन्होने इसके लिए पैसे चार्ज नहीं किये होंगे।

केसरी चैप्टर २ डायरेक्टर

जहा केसरी वन का अनुराग सिंह ने निर्देशन किया तो वही केसरी चैप्टर २ को बंदिश बैंडिट्स जैसी वेब सिरीज को लिखने वाले करन सिंह त्यागी है।अब देखना यह है के जो कमान करन सिंह के कंधो पर डाला गया है इन्होने इसे किस तरह से निभाया है।

केसरी 2 रिलीज़ डेट

जोली ऐल एल बी जिसमे हमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक साथ नज़र आने वाले है अब अप्रेल में रिलीज़ नहीं किया जायेगा यही वजह है के 18 अप्रेल में अक्षय की अगली फिल्म केसरी चैप्टर २ को रिलीज़ किया जाना है ।

जहा अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फ़ोर्स 6 महीने बाद रिलीज़ की गयी थी तो वही केसरी चैप्टर २ स्काई फ़ोर्स के महज़ तीन महीनो के बाद ही रिलीज़ कर दी जायगी।

akshay kumar kesari 2 18 april

pic credit instagram

कितना फायदा मिलेगा केसरी चैप्टर वन से

केसरी चैप्टर 2 को जाहिर सी बात है के चैप्टर १ का फायदा मिलेगा रिपोर्ट की माने तो इस बार भी फिल्म में हमें अच्छे गाने देखने को मिलेंगे और जब किसी फिल्म के साथ धर्मा प्रोडक्शन का नाम जुड़ा होता है तो उसमे अच्छे गाने होना तो बनता ही है।

अब इंतज़ार है केसरी चैप्टर २ के ट्रेलर का अगर ट्रेलर में दम दिखा तो आराम से यह फिल्म डबल डिजिट में रिलीज़ के पहले दिन पर बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन करेगी।

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मो में हाउस फुल 5 जून में शायद इसके बाद जोली ऐल ऐल बी शायद केसरी से पहले ही हाउस फुल फाइव का ट्रेलर देखने को मिले पर पहले अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर २ ही रिलीज़ होना है। सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर के साथ हमें केसरी का टीजर देखने को मिल सकता है। आर माधवन को केसरी २ में कास्ट करना तो ठीक है पर अन्नया पण्डे को शायद करन जौहर की बदौलत ही लिया गया होगा।

READ MORE

विक्की कौशल की फ़िल्म छावा जाने कब आ रहीं है ओटीटी पर

14 मार्च से रिलीज़ होगी रेखाचित्रम सोनी लिव पर

Love Forever Review:क्या आपने देखी ऐसी शादी जिसमें शुभकामना नहीं बल्कि दी जाती है एडवाइस,शादी न करने की…

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment