अक्षय कुमार केसरी चैप्टर 2

akshay kumar kesari 2 18 april

अक्षय कुमार की केसरी फिल्म को 2019 में रिलीज़ किया गया था। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन किया। ज़ी स्टूडियो के डिस्ट्रीब्यूशन और करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी केसरी के सीक्वेल की आधिकारिक रूप से पुष्टि कर दी गई है।

अक्षय कुमार की सक्सेस

अक्षय कुमार के लिए साल 2025 एक अच्छी शुरुआत रही है। क्योंकि इन्होंने स्काई फोर्स से बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी एंट्री ली। अभी तक अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स ने बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 33 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

130 करोड़ के बजट में बनी स्काई फोर्स, अक्षय कुमार के करियर की एक सक्सेसफुल फिल्म कही जा सकती है। छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ अभी भी स्काई फोर्स बहुत से सिनेमाघरों में लगी है।

अक्षय कुमार की यह सक्सेसफुल फिल्म इसलिए भी रही क्योंकि अक्षय की अगर 2024 की फिल्मों पर नज़र डालें तो इनकी फिल्मों ने पचास करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं किया था।

केसरी 2 कास्ट

केसरी वन में हमें अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा देखने को मिली थी और इसे प्रोड्यूस किया था करण जौहर ने। वहीं अब केसरी 2 में हमें कुछ बदले हुए किरदार देखने को मिलेंगे जिनमें अक्षय कुमार के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे होंगे। आर माधवन हाल ही में जियोहॉटस्टार की एक फिल्म हिसाब बराबर में नज़र आए थे, वहीं अनन्या पांडे खो गए हम कहाँ में। और यह दोनों ही फिल्में कुछ ज़्यादा कमाल नहीं दिखा सकी थीं।

शूटिंग और प्रोडक्शन

केसरी की शूटिंग पूरी कर ली गई है, जिसे इस बार भी करण जौहर के प्रोडक्शन के साथ लियो मीडिया कलेक्टिव, जिसने हाल ही में बंदिश बैंडिट्स जैसी सीरीज़ बनाई है, साथ ही अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स, जो अभी के समय जॉली एलएलबी 3 भी बना रही है, यह तीनों मिलकर केसरी को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

यह फिल्म हमें केसरी चैप्टर 2 के नाम से दी जाने वाली है। केसरी चैप्टर 2 का बहुत बड़ा बजट नहीं होगा क्योंकि अक्षय कुमार की फीस के रूप में ही एक बड़ा अमाउंट दिया जाता है, पर अब जब अक्षय कुमार खुद ही इसका प्रोडक्शन कर रहे हैं तो इन्होंने इसके लिए पैसे चार्ज नहीं किए होंगे।

केसरी चैप्टर 2 डायरेक्टर

जहाँ केसरी वन का अनुराग सिंह ने निर्देशन किया था, वहीं केसरी चैप्टर 2 का निर्देशन बंदिश बैंडिट्स जैसी वेब सीरीज़ के निर्देशक आनंद तिवारी ने किया है। अब देखना यह है कि जो कमान आनंद तिवारी के कंधों पर डाली गई है, इन्होंने इसे किस तरह से निभाया है।

केसरी 2 रिलीज़ डेट

जॉली एलएलबी 3, जिसमें हमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक साथ नज़र आने वाले हैं, अब अप्रैल में रिलीज़ नहीं की जाएगी। यही वजह है कि 18 अप्रैल को अक्षय की अगली फिल्म केसरी चैप्टर 2 को रिलीज़ किया जाना है।

जहाँ अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स 6 महीने बाद रिलीज़ की गई थी, वहीं केसरी चैप्टर 2, स्काई फोर्स के महज़ तीन महीनों के बाद ही रिलीज़ कर दी जाएगी।

कितना फायदा मिलेगा केसरी चैप्टर वन से

केसरी चैप्टर 2 को जाहिर सी बात है कि चैप्टर 1 का फायदा मिलेगा। रिपोर्ट की मानें तो इस बार भी फिल्म में हमें अच्छे गाने देखने को मिलेंगे और जब किसी फिल्म के साथ धर्मा प्रोडक्शन का नाम जुड़ा होता है तो उसमें अच्छे गाने होना तो बनता ही है।

अब इंतज़ार है केसरी चैप्टर 2 के ट्रेलर का। अगर ट्रेलर में दम दिखा तो आराम से यह फिल्म डबल डिजिट में रिलीज़ के पहले दिन पर बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन करेगी।

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों में हाउसफुल 5 जून में रिलीज़ होगी। शायद इसके बाद जॉली एलएलबी 3। शायद केसरी से पहले ही हाउसफुल 5 का ट्रेलर देखने को मिले, पर पहले अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 ही रिलीज़ होगी। सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदन के साथ हमें केसरी का टीज़र देखने को मिल सकता है। आर माधवन को केसरी 2 में कास्ट करना तो ठीक है, पर अनन्या पांडे को शायद करण जौहर की बदौलत ही लिया गया होगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Omniscient Reader Trailer: क्या आपको भी इंतज़ार है साल की आने वाली सबसे बड़ी एक्शन फैंटेसी फ़िल्म का, यहाँ जानिए पूरी जानकारी

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment