अक्षय कुमार की कन्नाप्पा फिल्म का पहला लुक आउट हो चुका है। इसी हफ्ते 24 जनवरी को अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स रिलीज हो रही है अक्षय कुमार ने स्काई फोर्स के रिलीज से पहले ही अपनी नई फिल्म ‘कन्नाप्पा’ का पहला पोस्टर जारी करके बता दिया कि अक्षय कुमार किस तरह से इस फिल्म में
दिखाई देने वाले हैं।
कन्नाप्पा पोस्टर रिव्यू
जिस तरह से ‘कन्नाप्पा’ के पोस्टर में अक्षय कुमार दिखाई दे रहे हैं वैसा ही रोल इन्होंने ‘ओ माय गॉड 2’ में भी किया है। अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से यह पोस्ट शेयर किया जिसमें अक्षय कुमार लॉर्ड शिवा के कैरेक्टर में दिखाई दे रहे हैं। यह एक तेलुगु मिथोलॉजिकल फिल्म होने वाली है जिसको डायरेक्ट करेंगे मुकेश कुमार सिंह फिल्म के मेंन कास्ट में हमें विष्णु मंचू,मोहन बाबू,आर. सरतकुमार,माधू,अक्षय कुमार,काजल अग्रवाल दिखाई देंगे।
अक्षय कुमार का यहां सिर्फ एक छोटा सा कैमियो ही दिखाया जाएगा जिसमें वह लॉर्ड शिवा के अवतार में दिखेंगे। कन्नाप्पा को दुनिया भर में 25 अप्रैल 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा पोस्टर में भगवान लॉर्ड शिवा के किरदार में अक्षय कुमार का लुक काफी शानदार दिखाई पड़ रहा है।
अक्षय कुमार स्काई फोर्स प्रमोशन और एडवांस बुकिंग
अक्षय कुमार की स्काई फोर्स का बहुत ज्यादा प्रमोशन तो नहीं किया गया और न ही अभी तक इसकी एडवांस बुकिंग को ओपन किया गया है। जिससे की यह साफ नजर आ रहा है की फिल्म की हाइप जमीनी स्तर पर उतनी नहीं है जितनी की होना चाहिए थी।
हालांकि अक्षय कुमार और उनकी टीम बिग बॉस के फिनाले में अपनी फिल्म स्काई फोर्स का प्रमोशन करने गई थी पर अक्षय कुमार वहां से बिना शूट के ही वापस लौट आए।
सूत्रों के हवाले से खबर मिली कि सलमान खान की देरी की वजह से अक्षय कुमार को अपनी आने वाली फिल्म जॉली एलएलबी 3 के लिए लेट हो रहा था तब 1 घंटे इंतजार की बात वह बिग बॉस के सेट से चले गए। हालांकि इसके बाद अक्षय कुमार ने सलमान खान को फोन करके इसकी जानकारी भी दी।
अब क्या यह फिल्म अपने पहले दिन पर 10 से 15 करोड़ का कलेक्शन करती है। अगर इससे कम कलेक्शन करती दिखाई देती है तब यह उस रफ्तार से नहीं बढ़ेगी जिससे की ब्लॉकबस्टर सिद्ध हो।
मेकर्स की ओर से बजट 140 से 150 करोड़ के बीच का बताया जा रहा है जिससे वीर पहाड़िया अपना डेब्यू करते दिखाई देंगे। 2 घंटे 5 मिनट की इस फिल्म का अभी तक एडवांस बुकिंग को ओपन नहीं किया गया है। आगे यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि स्काई फोर्स अपना बजट निकाल कर सुपरहिट की श्रेणी में शामिल होती है या नहीं। हमारी यही आशा है अक्षय कुमार की स्काई फोर्स एक ब्लॉकबस्टर का टैग ले और बॉक्स ऑफिस के सभी कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़े।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Dhoom Dhaam Trailor: यामी गौतम का जेम्स बॉन्ड अवतार,फिल्म धूम धाम की पहली झलक।