Akaal OTT Release Date:गिप्पी ग्रेवाल की हम्बल मोशन पिक्चर्स और करन जोहर की धर्मा प्रोडक्शन के द्वारा बनाई गयी अकाल फिल्म को 10 अप्रेल 2025 से सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दिया गया था पंजाबी के साथ हिंदी भाषा में भी।
अकाल के मुख्य कलाकारों में गिप्पी ग्रेवाल,निमरत खैरा,गुरप्रीत घुग्गी,निकितिन धीरजैसे कलाकार देखने को मिलते है। जिन लोगो ने इस ऐतिहासिक फिल्म को सिनेमा घरो में देखने से मिस कर दिया था उनको अब इसके ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार है,तो आइये जानते है कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर अकाल को स्ट्रीम किया जाना है।
अकाल ओटीटी प्लेटफार्म
गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म अकाल को IMDB पर 7.5 की रेटिंग मिली है जो की एक बड़ा नंबर है।कोईमुई वेब साईट के अनुसार अकाल फिल्म का बजट तकरीबन दस करोड़ रूपये का था और ताज़ा सोर्स से जो अभी तक खबर लगी है उसके अनुसार इस फिल्म ने अपना बजट रिकवर कर लिया है।
बजट रिकवर कर लिया है,इसका मतलब यह फिल्म अब प्रॉफिट में होगी क्युकी ओटीटी रिलीज़ डिजिटल रिलीज़ और म्यूज़िक राइट्स से यह खुद को प्रॉफिटेबल बनाने में कामयाब रहने वाली है।
पर फिर नहीं इसको उस तरह से लोगो के द्वारा पसंद नहीं किया गया जैसा की इस फिल्म से मेकर को उम्मीदे थी।सबसे पहले जानते है के अकाल किस ओटीटी प्लेटफार्म पर नज़र आने वाली है तो इस फिल्म के राइट्स को चौपाल टीवी के ओटीटी प्लटफार्म ने हासिल किये है जो अभी के टाइम पर ज्यादा तर पंजाबी फिल्मो के ओटीटी राइट्स को लेने में,अव्वल नंबर पर आता है,चौपाल टीवी के बाद केबल वन है।
एक तरह से चौपाल टीवी ओटीटी को पंजाबी फिल्मो का नेटफ्लिक्स भी बोला जा सकता है और केबल वन को प्राइम विडिओ ।
अकाल ओटीटी संभावित रिलीजिंग डेट
अकाल फिल्म के अगर ओटीटी रिलीज़ के बारे में देखे तो इसे जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह में सम्भवता रिलीज़ किया जा सकता है अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है तो मेट्रो सिटी में यह फिल्म अभी भी सिनेमा घरो में लगी हुई है,जहा पर जाकर यह देखि जा सकती है अगर आप इसे ओटीटी पर ही देखना चाहते है तो आपको जुलाई के अंतिम सप्ताह तक इंतज़ार करना होगा जब यह फिल्म आपको चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी यहां पंजाबी के साथ इसे हिंदी भाषा में भी देखा जा सकेगा।
READ MORE
माँ बनने की चमक कियारा के चहरे पर देखे
Mittran Da Challeya Truck Ni:अमरिंदर गिल की ज़बदस्त कॉमेडी देखें अब ओटीटी पर।