दोस्तों, बहुत पहले हमने अकाल फिल्म के बारे में अपडेट दिया था, कि इस फिल्म को 2025 में रिलीज़ कर दिया जाएगा। मार्केट में कुछ अफवाहें ऐसी भी सामने आ रही थीं, कि इस फिल्म को रद्द कर दिया गया है।
बात करते हैं पंजाबी फिल्म के बारे में, जिसका नाम है अकाल। अब कब ये फिल्म रिलीज़ होगी और कब तक हमें इसका ट्रेलर देखने को मिलेगा।
गिप्पी ग्रेवाल की अकाल फिल्म
गिप्पी ग्रेवाल के फैंस को लंबे समय से यह जानना था, कि गिप्पी ग्रेवाल की कौन-कौन सी फिल्में रिलीज़ होंगी। अब गिप्पी ग्रेवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर आधिकारिक रूप से पोस्ट के माध्यम से अपडेट कर दिया है, कि 2025 में उनकी कौन-कौन सी फिल्में आने वाली हैं।
कब रिलीज़ होगी अकाल
अकाल फिल्म की रिलीज़ डेट को गिप्पी ग्रेवाल ने खुद आधिकारिक रूप से हमारे सामने पेश किया है। यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज़ की जाएगी। इसके साथ ही 21 फरवरी, 20 जून और 8 अगस्त को भी गिप्पी की फिल्में रिलीज़ होती हुई नज़र आएंगी। मतलब, 2025 में गिप्पी ग्रेवाल की चार फिल्में रिलीज़ होंगी।
अगस्त 2025 में रिलीज़ होगी गिप्पी ग्रेवाल की सबसे ज्यादा हाइप वाली फिल्म
अगस्त के महीने में गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म वॉर्निंग 3 रिलीज़ होने वाली है। यह 2025 की सबसे ज्यादा हाइप वाली फिल्म होगी।
बात करते हैं गिप्पी ग्रेवाल की अकाल फिल्म के बारे में। इसकी कास्ट में हमें देखने को मिलेंगे गुरप्रीत घुग्गी और प्रिंस कंवलजीत सिंह। इसके साथ ही फीमेल लीड के किरदार में आपको निम्रत खैहरा भी देखने को मिलेंगी।
क्या होगी फिल्म की स्टोरी
अकाल फिल्म की पूरी स्टोरी धार्मिक आधार पर चलती दिखाई देगी। हमने पहले ही बताया है, कि आने वाले सालों में हमें पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में धार्मिक फिल्में ही आती दिखाई देंगी। अकाल फिल्म से ही धार्मिक फिल्मों की शुरुआत होती दिखाई देगी।
फिल्म के राइटर और डायरेक्टर
अकाल फिल्म को गिप्पी ग्रेवाल ने लिखा है और यही इसे डायरेक्ट करने वाले हैं। इसे प्रोड्यूस करने वाली कंपनी है हम्बल मोशन पिक्चर्स। इसके बजट को देखकर ऐसा लग रहा है, कि यह फिल्म काफी शानदार होने वाली है।
गिप्पी ग्रेवाल एक अच्छे एक्टर होने के साथ ही यूथ को सही राह दिखाने वाले एक्टर हैं। अब उनका एक ही लक्ष्य है, कि वो अपने काम से यूथ को एक सही राह पर लाएं और मोटिवेट करें।
READ MORE