2025 में Gippy Grewal की चार धमाकेदार फिल्में ,’Akaal’से होगी धार्मिक फिल्मो की शुरुवात

Akaal Gippy Grewal release date

Akaal Gippy Grewal release date:दोस्तों बहुत पहले हमने अकाल फिल्म के बारे में अपडेट दिया था, के इस फिल्म को 2025 में रिलीज़ कर दिया जायेगा।मार्केट में कुछ रुमर ऐसे भी निकल कर आरहे थे के इस फिल्म को कैंसल कर दिया गया है।

बात करते है पंजाबी फिल्म के बारे में जिसका नाम है अकाल अब कब ये फिल्म रिलीज़ होगी और कब तक हमें इसका ट्रेलर देखने को मिलेगा।

गिप्पी ग्रेवाल अकाल फिल्म

गिप्पी ग्रेवाल के फैन को बहुत टाइम से यह जानना था के गिप्पी ग्रेवाल की कौन-कौन सी फिल्म रिलीज़ होगी। अब गिप्पी ग्रेवाल के इंस्टाग्राम पर आधिकारिक रूप से पोस्ट के माध्यम से अपडेट कर दिया गया है के 2025 में इनकी कौन-कौन सी फिल्मे आने वाली है ।

कब रिलीज़ होगी अकाल

अकाल फिल्म की रिलीज़ डेट को गिप्पी ग्रेवाल ने खुद आधिकारिक रूप से हमारे सामने पेश किया है। यह फिल्म 10 अप्रेल 2025 को रिलीज़ की जाएगी। इसके साथ में 21 फ़रवरी 20 जून और 8 अगस्त को भी गिप्पी की फिल्मे रिलीज़ होती हुई नज़र आयेगी । मतलब के 2025 में गिप्पी ग्रेवाल की चार फिल्मे आती दिखेगी।

अगस्त 2025 में रिलीज़ होगी गिप्पी ग्रेवाल की सबसे जादा हाइप वाली फिल्म

अगस्त के महीने में गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म वार्निंग ३ रिलीज़ होने वाली है। यह 2025 की सबसे ज्यादा हाइप वाली फिल्म होगी।

बात करते है गिप्पी ग्रेवाल की आकाल फिल्म के बारे में इसकी कास्ट में हमें देखने को मिलेंगे। ग्रुप्रीत गुग्गी साहब और प्रिन्स कवलजीत सिंह इसके साथ ही फीमेल लीड के किरदार में बोनस में आपको निम्रत खैर भी देखने को मिलेगी ।

Add A Heading 30

PIC CREDIT INSTAGRAM

क्या होगी फिल्म की स्टोरी

अकाल फिल्म की पूरी स्टोरी धार्मिक आधार पर चलती दिखाई देगी हमने पहले ही बताया है के आने वाले सालो में हमें पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में धार्मिक फिल्मे ही आती दिखाई देगी। अकाल फिल्म से ही धार्मिक फिल्मो की शुरुवात होते दिखाई देगी।

फिल्म के राईटर और डायरेक्टर

अकाल फिल्म को गिप्पी ग्रेवाल ने लिखा है और यही इसको डायरेक्ट करने वाले है। इसको प्रोडूस करने वाली कम्पनी है हम्बल मोशन पिक्चर इसके बजट को देख कर ऐसा लग रहा है के यह फिल्म काफी हाई होने वाली है।

गिप्पी ग्रेवाल एक अच्छे एक्टर होने के साथ ही यूथ को सही राह दिखाने वाले एक्टर है अब उनका एक ही लक्ष्य है के वो अपने काम से यूथ को एक सही राह पर लाये और मोटिवेट करें।

READ MORE

Abhishek Bacchan 9 Upcoming Movies:इंडस्ट्री के बेहतरीन लेकिन अंडररेटेड कलाकार, जूनियर बच्चन की अपकमिंग फ़िल्में

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts