उल्लू ऐप जो अपने बेहद अश्लील कंटेंट के कारण जानी जाती है,इस पर हाल ही में एक नए रियलिटी शो “हाउस अरेस्ट” को शुरू किया गया है जिसे फेमस “एक्टर एजाज” खान होस्ट कर रहे हैं। पर अब एजाज का यह शो अचानक चर्चाओं में आ गया है,जिसका कारण हाउस अरेस्ट को दर्शकों का प्यार नहीं बल्कि इस शो में परोसा जा रहा अभद्र कंटेंट है,
जोकि अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह ही नहीं बल्कि एजाज खान का यह शो सांसद प्रियंका चतुर्वेदी की रडार पर आ चुका है,जोकि शिवसेना यूबीटी की मेंबर हैं। प्रियंका चतुर्वेदी इस तरह के अश्लीलता फैलाने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाना चाहती हैं। इसके खिलाफ उन्होंने अपना पहला कदम उठाया और इस शो के मेकर्स के खिलाफ FIR दर्ज करा दी है।
एजाज खान शो हाउस अरेस्ट वायरल एडल्ट वीडियो:
सोशल मीडिया पर जैसे ही हाउस अरेस्ट शो की क्लिप्स निकलकर सामने आईं,उनमें कुछ ऐसे दृश्य थे जिन्हें देखकर आप विचलित हो सकते हैं। शो की इस वायरल क्लिप में एजाज खान जज की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं,जोकि सभी कंटेस्टेंट्स को अलग अलग पोजीशंस में एक्टिंग करने के लिए कह रहे हैं जिसे देखकर सोशल मीडिया पर दर्शकों का पारा चढ़ गया है।
जहां एक दर्शक ने कहा “एजाज खान तो पाकिस्तानी हैं,” तो वहीं एक अन्य दर्शक ने कहा, “एजाज खान, तुमने मुसलमानों की नाक कटवा दी”।
तो वहीं एक और दर्शक ने लिखा, “ओटीटी के माध्यम से यह लोग कोठा चला रहे हैं”। जिस तरह से सोशल मीडिया पर उल्लू ऐप के शो हाउस अरेस्ट के इस वीडियो को तेजी से वायरल होते हुए देखा जा सकता है, उसे देखकर तो यही अंदाजा लग रहा है कि जल्द ही यह उल्लू ऐप भारत में बैन हो सकती है।
उल्लू ऐप और अश्लीलता का पुराना नाता:
जैसा कि आप जानते हैं, भारत में वर्तमान समय में बहुत सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स एक्सिस्ट करते हैं, फिर चाहे नेटफ्लिक्स हो या फिर अमेजन, Zee5 या फिर सोनी लिव, सभी की कंटेंट क्वालिटी काफी बढ़िया है, जो कि फिल्मों को टक्कर दे रही है।
लोग इनके कंटेंट को काफी पसंद भी कर रहे हैं। पर कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ऐसे भी हैं जिन्होंने खास तौर पर अश्लील सामग्री परोसने की कसम खाई है। इन ऐप्स की बात करें तो इनमें उल्लू ऐप,ऑल्ट बालाजी और हंगामा प्ले ऐप शामिल हैं।
जोकि काफी लंबे समय से खुले तौर पर भारत में एडल्ट कंटेंट प्रोवाइड कर रही हैं। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि अश्लील वेब सीरीज और शोज बनाने वाली ऐप्स पर भारतीय सरकार किस तरह से प्रतिबंध लगाएगी।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
The Bayou Review: एनाकोंडा जैसी एक और फिल्म प्राइम वीडियो पर हिंदी में