हीरो के तीन अवतार,एक दम नया कॉन्सेप्ट,पक्का होगी हिट

Ajayante Random Moshanam ARM Movie Hindi Review

Ajayante Random Moshanam ARM Movie Hindi Review:ARM एक मलयालम भाषा की फिल्म हैं जिसे थिएटर्स में रिलीज कर दिया गया है, इस फिल्म की कहानी में आपको खूब सारा एडवेंचर और एक्शन देखने को मिलेगा ये फिल्म एक पीरियोडिक ड्रामा है।

जिसके हीरो की बेहतरीन एक्टिंग और अपने रोल को बखूबी निभाने के लिए लोग इस फिल्म की चर्चा कर रहे है।इस फिल्म को मलयालम तमिल तेलुगु कन्नड़ और हिंदी में रिलीज किया गया है। फिल्म की कहानी एक रोमांचक तरीके से आगे बढ़ती है जिसमें आपको एक ही हीरो के द्वारा तीन रोल करते हुए दिखाया जायेगा और तीनों रोल अपनी जगह पर बेस्ट है।


आज इस आर्टिकल में हम Ajayante Random Moshanam ARM फिल्म के बारे में आपको बताएंगे के फ़िल्म की क्या विशेषता है और क्यों ये फिल्म लोगो के द्वारा इतनी पसंद की जा रही है और फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़ी सभी जानकारी। ताकि आपको फिल्म को देखने के लिए फैसला करने में इस आर्टिकल से मदद मिल सके।

टोविनो थॉमस की 50वीं फिल्म की कहानी –
इस मलयालम फिल्म की कहानी टोविनो जो कि अजयन के रोल में है, से शुरू होती है और ये फिल्म टोविनो के करियर की 50वीं फिल्म है।

अजयन लक्ष्मी नाम की लड़की से प्यार करता है लेकिन दोनों के प्यार के बीच अजयन के पूर्वजों के द्वारा किये गए कुछ काम आजाते है जिसमें गाँव के प्रशिद्ध मंदिर से कीमती मूर्ति चरण भी शामिल है जिसकी वजह से गाँव वालों के सामने अजयन की एक गलत इमेज बनी हुई है।अपनी इस गलत इमेज को बदलने के लिए अजयन अब खजाने का रक्षक बन जाता है।

एक तरफ आपको 1900-1990 तक की कहानी तीन पार्ट में देखने को मिलेगी जिसमें टोविनो तीन अहम रोल प्ले करता है।जिसका एक मात्र उद्देश्य उत्तरी केरल में पाएं जाने वाले खजाने की लुटेरों से रक्षा करना है। जिसके लिए टोविनो एक ही कलाकार मणियन,कुंजीकेलु और अजयन नाम के तीन फिल्म के बहुत ही महत्वपूर्ण रोल को निभाता है।

फिल्म के प्लस पॉइंट, क्यों आपको ये फिल्म देखनी चाहिए-
क्या अजयन खजाने को लुटेरों से बचा पायेगा और क्या अजयन और लक्षमी का प्यार अन्जाम तक पहुंचेगा जानने के लिए आपको इस पीरियोडिक ड्रामा जो एक्शन और एडवेंचर से भरा है ज़रूर देखना चाहिए जो थिएटर्स में रिलीज कर दिया गया है। ये फिल्म पैन इंडिया फिल्म है जो आपको हिंदी इंग्लिश तमिल तेलुगु मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में देखने को मिल जाएगी।

फाइनल वर्डिक्ट-
फिल्म से जुड़ा एक फैक्ट जो सामने आया है कि इस फिल्म का निर्माण 2D में किया गया था लेकिन फिल्म की रिलीज के लिए 3D का इस्तेमाल किया गया है। फिल्म का म्यूजिक सिनेमाटोग्राफी सब कुछ बेस्ट है एक अच्छे एक्सपीरियंस के लिए अगर आपको अतीत से जुड़ी कहानियाँ जिसमें ढेर सारा एक्शन एक्सपीरियंस करने को मिले, देखना पसंद है तो आप इस फिल्म को एक बार ज़रूर देखें। इस फिल्म को मेरी तरफ से 10 में से 7.की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Tripti Dimri की वो फिल्म “सिनेमा में फ्लॉप” “OTT पर हिट” बेरोजगारी में हुए प्यार की कहानी!!

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment