अजय देवगन ने किया शैतान 2 की ओर इशारा

ajay devgn shaitan 2 shooting update

17 February 2023 को कृष्णदेव याग्निक की वश नाम से गुजराती फिल्म रिलीज़ की गयी थी। मुख्य अभिनेता में यहां,हितू कनोडिया,नीलम पांचाल और जानकी बोदीवाला दिखायी दिए थे। फिल्म रिलीज़ के टाइम किसी को नहीं पता था के इसका कंटेंट इतना अच्छा होगा के यह एक सुपर हिट फिल्म बनेगी।

पैनोरमा स्टूडियोज़ प्राइवेट लिमिटेड ने इसके हिंदी राइट्स खरीदे पैनोरमा और अजय देवगन के बीच बिज़नेस सम्बन्ध है पैनोरमा और अजय देवगन फिल्म्स (ADFF) मिलकर काम करते है एक रिपोर्ट के अनुसार अजय देवगन के पास पैनोरमा के 1 लाख शेयर है। यही वजह है के अजय देवगन और पैनोरमा ने साथ मिलकर बॉलीवुड को दृश्यम 1 दृश्यम 2 जैसी सुपर हिट फिल्मे दी है।

अब आते है शैतान के टॉपिक पर

60 से 65 करोड़ के बजट में शैतान को 2024 में सिनेमा घरो में रिलीज़ किया गया,अजय देवगन और आर माधवन फिल्म के मेन लीड में थे। शैतान रिलीज़ होते ही लोगो को बहुत पसंद आयी और वर्ड आफ माउथ के माध्यम से अजय देवगन के फैन के साथ आर. माधवन के फैन भी सिनेमा घरो तक खींचे चले गए।

शैतान को दर्शको का इतना प्यार मिला,किसी ने सोचा भी नहीं था एक कम बजट में बनी फिल्म का वर्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 211 करोड़ रूपये होने वाला है।

Ajay Devgn Shaitan 2 Shooting Update

शैतान 2 कब तक आएगी

बॉलीवुड की गलियों में पकने वाले खाने से खुशबू कुछ इस तरह की निकल कर आने लगी के शैतान की सक्सेस के बाद अजय देवगन अब शैतान २ लेकर आने वाले है,पर इस बात को सत्यता तब मिली जब बॉलीवुड हंगामा ने अपने एक आर्टिकल में बताया के शैतान 2 की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और जल्द ही हमें शैतान 2 की स्क्रिप्ट तैयार मिलेगी।

कोई मोई के अनुसार पार्ट २ की कहानी महाराष्ट्र के कोकण में बेस होने वाली है,एक बार फिर हमें यहाँ काला जादू देखने को मिलेगा जैसा की शैतान 1 में दिखाया गया था।

महाराष्ट्र के कोकण और काला जादू में सम्बन्ध

लोगो का ऐसा मानना है कि कोकण में लोग काला जादू ज्यादा प्रचलित है,लोग दूर-दूर से इंसान को हानि पहुंचाने ,अपने वश में करने के लिए तंत्र मन्त्र काला जादू का उपयोग करते है।

कोकण में बहुत सी छेत्रीय डरावनी कहानिया भी प्रसिद्ध है। इस इलाके में घने जंगल के साथ पुराने मंदिर भी पाए जाते है। फ़िल्मी ड्रिप इस तरह के तंत्र मन्त्र पर भरोसा नहीं करता न ही इन्हे प्रमोट करता है।

अजय देवगन ने दिया शैतान २ का हिंट

8 मार्च 2024 को शैतान को सिनेमा घरो में रिलीज़ किया गया था आज इसे ठीक एक साल हो गया है ,अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक विडिओ शेयर किया जो की शैतान फिल्म का एंडिंग सीन है और कैप्शन में लिखा “Ek saal se Shaitaan kaid hai, hai kya? 😈”

अजय देवगन ने जिस तरह से कैप्शन में लिखा है की एक साल से शैतान कैद है,है क्या “है क्या” का मतलब यहाँ अजय देवगन शायद यह बताना चाहते है के अब भी शैतान कैद में है या फिर छूट गया ,यह इस बात की ओर इशारा करता है के अजय देवगन शैतान की शूटिंग जल्द ही शुरू करने वाले है मीडिया रिपोर्ट में तो पहले ही बताया गया था के शैतान की शूटिंग 2025 में शुरू कर दी जाएगी और इसे 2026 में रिलीज़ होना है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

रणबीर कपूर वायरल फोटू ,लव एंड वार की शूटिंग के लिए बहा रहे पसीना

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment