Raid 2 ka day 5 collection: इस महीने की रिलीज सभी फिल्मों को किया पीछे,अजय देवगन की रेड 2 रिलीज के 5वे दिन भी नहीं थमी।

by Anam
Ajay devgan's Raid 2 ka day 5 collection

Ajay devgan’s Raid 2 ka day 5 collection: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ 1 मई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हुई यह साल 2018 की सुपरहिट फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल थी जिसका निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है।

इस फिल्म में अजय देवगन अभिनेत्री वाणी कपूर के साथ मुख्य भूमिका में नजर आए थे।फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही है। इसी के साथ फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाकर रखी है।आइए डालते है एक नजर फिल्म के 5वे दिन की कमाई पर।

रेड 2 ने की ताबड़तोड़ कमाई:

अजय देवगन की रेड 2 ने रिलीज के पहले ही दिन सिनेमाघरों में धूम मचा दी,फिल्म को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।फिल्म ने पहले दिन 19.25 करोड़ का अच्छा कलेक्शन किया वही रिलीज के दूसरे दिन थोड़ी गिरावट के साथ 12 करोड़ का कलेक्शन करती नजर आई,

तीसरे दिन फिर से स्पीड पकढ़ते हुए फिल्म ने 18 करोड़ कमाए वहीं चौथे दिन कमाई में और बढ़ोतरी हुई और 22 करोड़ का कलेक्शन किया। सैक्नील्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 4 दिनों में 71.25 करोड़ का कलेक्शन कर के बजट को पार कर दिया है।फिल्म का कुल बजट 60 करोड़ बताया का रहा है।

रेड 2 का 5वें दिन का कलेक्शन:

बात करे फिल्म के पांचवें दिन के कलेक्शन की तो तो अजय देवगन की रेड 2 कमाई के मामले में रिलीज के पांचवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर पिछले दिनों से कम पर अच्छा प्रदर्शन करती दिखी।फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन 7.75 करोड़ का की कमाई की।फिल्म का 5 दिनों का कुल कलेक्शन देखा जाए तो अब तक रेड 2 का 5 दिनों का कलेक्शन 79 करोड़ हो गया है।

रितेश और अजय की जोड़ी:

रेड 2 में अजय देवगन ने एक बार फिर से ईमानदार और दमदार इनकम टैक्स ऑफिसर अमर पटनायक का किरदार निभाया है।फिल्म में अजय देवगन के सामने एक खतरनाक और भ्रष्ट राजनेता के रूप में रितेश देशमुख नजर आए है।

रितेश देशमुख जहां अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते है वहीं इस फिल्म में एक खलनायक के किरदार में दर्शकों का दिल जीत रहे है।इस फिल्म में अजय देवगन और रितेश की जोड़ी दर्शकों को एक नया अनुभव करा रही है और फिल्म को खास बनाती है।

हालांकि इससे पहले दोनों कलाकार ‘टोटल धमाल’ और ‘मस्ती’ जैसी कॉमेडी फिल्मों में नजर आ चुके है।पर इस बार यह जोड़ी भ्रष्टाचार जैसे गंभीर विषय को उजागर कर रही है।

READ MORE

Squid Game Season 3 Ka Teaser: स्क्विड गेम सीज़न 3 टीज़र हो गया रिलीज़।

हेरा फेरा 3 टीज़र रिलीज़ डेट का सुनील शेट्टी ने किया खुलासा

खेसारी लाल यादव बनाने जा रहे है एक नया रिकॉर्ड जाने क्या है वो ?

कलकतवा के लईकी New song of Khesari Lal तैयार है धूम मचाने को

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts