अभिनेता अजय देवगन जिनकी साल 2015 में आई फिल्म दृश्यम जोकी साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल की एक मलयालम मूवी का रीमेक थी।
दृश्यम ने रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस के मामले में कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया था,जिसकी अपार सफलता को देखते हुए साल 2022 में इसी फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी दृश्यम 2 को भी रिलीज किया गया जिसने अपनी पिछली फिल्म से भी ज्यादा बड़े कीर्तिमान स्थापित किए। हालांकि दृश्यम 1 और दृश्यम 2 दोनों के ही प्रोड्यूसर Ajay Devgan हैं। और अब इसी फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाते हुए फिल्म Drashyam 3 भी जल्द ही सिनेमाघर में देखने को मिलने वाली है।
अजय देवगन की Drashyam 3 रिलीज डेट:
वर्तमान समय में अजय देवगन Devgan Films के बैनर तले बनी नई मूवी मां की प्रमोशनल एक्टिविटीज में जुटे हुए हैं, जिसमें खुद अजय देवगन की वाइफ काजोल देवगन मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। साथ ही फिल्म का जॉनर हॉरर एक्टिविटीज़ से संबंधित है। तो वहीं दूसरी ओर अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस में बनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी दृश्यम की अगली कड़ी Drashyam 3 की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है, जिसे 2 अक्टूबर 2026 में रिलीज किया जाएगा, यह कंफर्मेशन फेमस रिव्यूअर और क्रिटिक तरण आदर्श द्वारा दी गई है।

देवगन फिल्म्स के प्रोडक्शन तले बनी फिल्में:
अभिनेता अजय देवगन के प्रोडक्शन में अब तक 12 बॉलीवुड फिल्मों से भी ज़्यादा प्रोड्यूज़ की जा चुकी है जिनमें, टोटल धमाल,दे दे प्यार दे,दृश्यम, रेड,दृश्यम 2,ताना जी,रन वे,यू मि और हम,आल द बेस्ट,बोल बच्चन,सन ऑफ सरदार और गोलमाल अगेन जैसी अन्य कई बड़ी फिल्में शामिल हैं।
Ajay Devgan की आने वाली फिल्में:
वर्तमान समय में अजय देवगन की कई फिल्में जल्द ही देखने को मिलेंगी जिनमें, सन ऑफ सरदार 2,दे दे प्यार दे 2,दृश्यम 3,गोलमाल 5 और धमाल 4 जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं। हालांकि फिलहाल इन सभी फिल्मों की रिलीज डेट की कोई भी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं मिल सकी है पर सोर्सेज के मुताबिक सन ऑफ सरदार 2 को 2025 के अंत तक रिलीज किया जा सकता है।
READ MORE