Ajay Devgan Upcoming Movie 2025:हाल ही में रिलीज़ की गयी अजय देवगन की फिल्म आजाद जिसने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाई नहीं की अब साल 2025 में अजय देवगन की वह कौन सी फिल्में हैं जो इस साल रिलीज़ की जायगी। करते है इन आने वाली फिल्मो पर विस्तार से चर्चा।
फिल्म आजाद के माध्यम से अजय देवगन ने राशा थडानी और अमन देवगन को सपोर्ट किया था ताकि इनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छा कलेक्शन करके दिखाएं पर दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका और लोगों के द्वारा इस फिल्म को सिरे से खारिज कर दिया गया आजाद ने अपनी शुरुवाती 3 दिनों में 5 करोड़ का कलेक्शन किया आईए जानते हैं वो कौन-कौन सी फिल्मे है जो अजय देवगन की साल 2025 में रिलीज की जाएगी।
सन ऑफ सरदार
अपने बड़े बजट के साथ सन ऑफ सरदार 2 इसी साल 2025 में हमें देखने को मिलेगी। 25 जुलाई 2025 में सन ऑफ सरदार 2 सिनेमाघर में देखने को मिल जायेगी। जिसकी शूटिंग कंप्लीट कर ली गई है। यह अभी अपने पोस्ट प्रोडक्शन में है। अजय देवगन के साथ फीमेल लीड में हमें मृनाल ठाकुर देखने को मिलेगी।
PIC CREDIT INSTAGRAM
इसे अजय देवगन और जियो स्टूडियो के द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। जिन लोगों ने सन ऑफ सरदार वन देखी होगी वह अब सन आफ सरदार 2 के इंतज़ार में होंगे। 2012 में ‘जब तक है जान’ और ‘सन आफ सरदार’ एक साथ दोनों फिल्में रिलीज की गई थी बहुत कम ऐसा होता है
कि दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हो और दोनों ही सुपरहिट बन जाए पर साल 2012 में सन ऑफ सरदार और शाहरुख खान की जब तक है जान एक साथ रिलीज़ हुई और दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।
रेड 2
PIC CREDIT INSTAGRAM
निर्देशक राजकुमार गुप्ता की रेड 2 1 मई 2025 से सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी रेड वन ने अपने कंटेंट से दर्शकों को अपनी और खींचा और यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी। रेड 2 में अजय देवगन के साथ वाणी कपूर लीड कैरेक्टर में दिखाई देंगी। काफी समय से यह फिल्म बनकर तैयार है जल्दी ही इसका ट्रेलर यूट्यूब पर आता दिखाई दे सकता है।
दे दे प्यार दे 2
दे दे प्यार दे 2 की रिलीजिंग डेट 14 नवंबर रक्खी गई है एक बार फिर से हमें इसमें रकुल प्रीत सिंह,अजय देवगन एक साथ देखने को मिलेंगे अपने पहले पार्ट के जैसे ही यह भी एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होने वाली है।
PIC CREDIT INSTAGRAM
यह तीनों फिल्में ही सीक्वल है जिनके पहले पार्ट रिलीज़ किये जा चुके है इनका फैन बेस पहले से ही बना हुआ है तब यह अंदाजा लगाना काफी आसान है कि यह तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करके सुपरहिट का टैग ले सकती है।
READ MORE
Dhoom Dhaam trailor:यामी गौतम का जेम्स बॉन्ड अवतार,फिल्म धूम धाम की पहली झलक।
एक सीन 70 करोड़ का रामचरण की 450 करोड़ के बजट की यह फ़िल्म ओटीटी पर आने के लिए हैं तैयार