1 मई 2025 को गुरुवार के दिन अजय देवगन की आने वाली नई फिल्म रेड 2 सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है,जोकि साल 2018 में आई फिल्म रेड का सीक्वल है। रेड 2 का निर्देशन भी राजकुमार गुप्ता ने ही किया है, जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म को डायरेक्ट किया था।
Raid 2 को रिलीज होने में अब केवल तीन दिन ही बचे हैं, जिसकी एडवांस बुकिंग को कल 27 अप्रैल 2025 के दिन खोल दिया गया था और आज मंडे के दिन तक ऑनलाइन मूवी टिकट बुकिंग एप बुकमाइशो पर फिल्म को लेकर 188.8k का पब्लिक इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है,
और पिछले 24 घंटे में अब तक 7.74k टिकट बुक हो चुके हैं, जो किसी भी फिल्म के लिए काफी अच्छा आंकड़ा माना जा सकता है। साथ ही Raid 2 की सेंसर बोर्ड फिल्म समीक्षा आना भी शुरू हो चुकी है, जिन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर देखा जा सकता है।
रेड 2 रिव्यू (Raid 2 X review):
अजय देवगन, रितेश देशमुख,वाणी कपूर, अमीत सियल,रजत कपूर और सौरभ शुक्ला जैसे सितारों से सजी डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता की फिल्म रेड 2 का पहला रिव्यू सामने आ चुका है जो की भारतीय फिल्म सेंसर बोर्ड के मेंबर उमर संधू द्वारा दिया गया है। जिसे सेंसर बोर्ड मेंबर उमर संधू ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल X पर साझा किया और बताया की “अजय देवगन की नई फिल्म Raid 2 ब्लॉकबस्टर है”।
क्या होगी इस बार Raid 2 की कहानी:
अजय देवगन की नई फिल्म रेड 2 इस बार भी अपनी पिछली कड़ी की तर्ज पर चलती हुई दिखाई देगी, जिसमें अजय देवगन जिन्होंने फिल्म में एक ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभाया था, इस बार भी वे raid 2 में दिखाई देंगे।
हालांकि विलेन के रूप में रितेश देशमुख जैसा दिग्गज कलाकार नजर आएगा, जिन्होंने फिल्म में काफी करप्ट और भ्रष्ट नेता की भूमिका निभाई है। साथ ही अभिनेत्री वाणी कपूर जोकि रेड 2 में अजय देवगन की जीवन संगिनी अर्थात् पत्नी के रूप में नजर आएंगी।
हालांकि इस बार रेड 2 में अजय की पिछली फिल्म raid से भी ज्यादा कहानी पेचीदा होने वाली है। क्योंकि रितेश देशमुख जोकि फिल्म में भले ही एक भ्रष्ट नेता है, पर पब्लिक के द्वारा उन्हें काफी सम्मानित छवि हासिल है, ऐसे में अब अम्य पटनायक किस तरह से इस मजबूत राजनेता से टक्कर लेगा यह देखने में काफी दिलचस्प होगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
किआरा अडवाणी की फिल्म शक्ति शालिनी की शूटिंग रुकी आखिर क्यों ?