Aishwarya Rai Viral Video:ऐश्वर्या रॉय ने इस बार भी, कान्स में जीता दर्शकों का दिल।

Aishwarya rai cannes festival 2025 viral video

Aishwarya rai cannes festival 2025 viral video:साल 2025 के कान्स फ़िल्म फेस्टिवल (Cannes film Festival) फेस्टिवल में वैसे तो कई भारतीय कलाकारों को जाने का मौका मिला,लेकिन जो बात भारतीय मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय की एंट्री में रही वह किसी और में नहीं।

हालांकि ऐश्वर्या के अलावा उर्वशी रौतेला ने भी कान्स फेस्टिवल में हिस्सा लिया,लेकिन जिस तरह से ऐश्वर्या राय के लुक की प्रशंसा की जा रही है वह गजब की है। जहां पर खास तौर से ऐश्वर्या राय की ड्रेसिंग सेंस और लुक की जमकर तारीफ की जा रही है,आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

ऐश्वर्या राय का Cannes वायरल वीडियो:

यह पहली बार नहीं है जब ऐश्वर्या राय ने कान्स फेस्टिवल में हिस्सा लिया है,इससे पहले भी ऐश्वर्या कई बार कान्स में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुकी हैं,जिसके कारण इस बार भी ऐश्वर्या के लुक को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता बनी हुई थी और हुआ भी ठीक वैसा ही क्योंकि इस बार ऐश्वर्या राय ने फेमस आउटफिट डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की ड्रेस कान्स फेस्टिवल में पहनी थी

जिसमें वह हाथ में टिश्यू का दुपट्टा लिए हुए दिखाई दीं,साथ ही 500 कैरेट के हीरे से बना हुआ हार गले में पहने हुए दिखाई दीं। हालांकि दर्शकों का ध्यान सबसे ज्यादा उनके माथे पर लगे सिन्दूर ने अपनी ओर खींचा,जिस पर ऐश्वर्या राय की जमकर तारीफ की जा रही है।

Aishwarya Rai Cannes Festival 2025 Viral Video

PIC CREDIT INSTAGRAM

कान्स फेस्टिवल और ऐश्वर्या राय का पुराना नाता:

इससे पहले भी ऐश्वर्या साल 2002 में पहली बार कान्स फेस्टिवल में नजर आई थीं, जहां पर उन्होंने पीले रंग की साड़ी पहनी थी,साथ ही गोल्ड का चोकर सेट भी पहना हुआ था। हालांकि उस समय भी ऐश्वर्या राय ने अपने हाथों में बंधी हुई गोल्डन घड़ी के कारण खूब चर्चाएं बटोरी थीं।

Aishwarya Rai Cannes Festival 2025 Viral Video

PIC CREDIT INSTAGRAM

हालांकि साल 2002 में हुए कान्स फेस्टिवल के दौरान ऐश्वर्या राय के साथ साथ शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली भी नजर आए थे,जिसका कारण था साल 2002 में आई हुई ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान स्टारर फिल्म देवदास,जिसे डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था।

READ MORE

Rakhi Sawant Viral Video:राखी सावंत रेप मामला, जानें पूरी सच्चाई।

Kaun Banega Crorepati 17:अमिताभ बच्चन ने केबीसी 17 को कहा अलविदा।

athiya shetty quits bollywood:सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने क्यों छोड़ा बॉलीवुड

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now