Aishvarya Rai Bacchan hand Fracture Is Big kink

by Anam
Aishvarya Rai Bacchan hand Fracture Is Big kink

फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन जो खुद मिस यूनिवर्स का ख़िताब अपने नाम कर चुकी है ऐसी खूबसूरत विश्वसुंदरी के हाथ टूटने की खबर से लोगों को एक तेज़ धक्का लगा है। लोगों को ये बात किसी भी तरह हज़म नहीं हो रही है कि आखिर कैसे इस विश्व सुंदरी का हाथ टुटा, जो पहले से ही पारिवारिक विवाद से घिरी हुई मानी जाती है।


ऐश्वर्या राय बच्चन के हाथ टूटने की खबर ने लोगों के कयास लगाने की प्रक्रिया को काफी तेज कर दिया है अब लोग इनके हाथ में फ्रैक्चर होने को पारिवारिक कलह से जोड़ रहे है और इसके पीछे फैन्स के पास वजह भी है क्यूंकि जब हमारे घर में कोई ऐसी परेशानी से ग्रस्त होता है तो तो घर से बाहर जाते वक्त कोई एक फैमिली मेंबर उसके साथ ज़रूर होता है

लेकिन हाल ही में जब ऐश्वर्या अपने टूटे हाथ के साथ अकेले वोट डालने गयी तो लोगों के मन में तरह तरह के सवाल उठने लगे साथ ही ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल ही में हुए कैंन्स फिल्म फेस्टिवल में भी अपने टूटे हाथ के साथ ही पार्टिसिपेट किया और खुद को लोगों के सामने एक मजबूत लेडी के तौर पर प्रेजेंट किया।


आज इस आर्टिकल में हम जानेगे ऐश्वर्या राय बच्चन का हाथ टूटने के पीछे आखिर क्या सच्चाई है क्या है असली वजह।

जैसे ही बच्चन परिवार की बहू का हाथ टूटने की खबर सामने आयी लोगों ने अपने अपने विचार देना शुरु कर दिये किसी ने कहाँ कि ज़रूर सास बहुत के झगड़े ने विकराल रूप ले लिया होगा तो किसी ने इसके पीछे ऐश और अभी के झगड़े को ज़िम्मेदार बताया। लेकिन सच्चाई कुछ और ही है आपको बता दे ऐश्वर्या 11 मई को अपनी माँ के घर गयी थी जहाँ उनका पैर फिसलने की वजह से गिर गयी थी और उसी वजह से उनका हाथ टूट गया था जो वास्तव में एक दर्दनाक एक्सीडेंट था।

टूटे हाथ के साथ कैंन्स फेस्टिवल अटेंड करने के पीछे कि वजह रही प्रोफेशनल कमेंटमेंट –

ऐश्वर्या राय बच्चन ने बताया कि पहले ही कमेंट मेन्ट कर चुकी ऐश्वर्या को अपने प्रोफेशनल करियर को ऊँचा रखने के लिए हाथ टुटा होने के बावजूद इस फिल्म फेस्टिवल को अटेंड करना पड़ा।

उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में इस बात को खुद बताया है कि वो अपने कमेंटमेंट को झूठा साबित करना नहीं चाहती थी और उनका खुद का भी ये एक बहुत बड़ा सपना था जिसे वो टूटने नहीं देना चाहती है जिसके लिए टूटे हाथ के साथ ऐश्वर्या को इस फिल्म फेस्टिवल को अटेंड कर के अपना सपना पूरा करना पड़ा।

डॉक्टर्स ने फ्रैक्चर को ठीक करने के लिए ऑपरेशन को ज़रूरी बता दिया है और रोज़ फिजिओ थेरेपी भी डी जा रही है। हम सबकी जल्दी ठीक होने की कामना ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ है।

Singham Again Release Date Changed Reason Is Pushpa 2

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Optimized Notification Watermark