फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन जो खुद मिस यूनिवर्स का ख़िताब अपने नाम कर चुकी है ऐसी खूबसूरत विश्वसुंदरी के हाथ टूटने की खबर से लोगों को एक तेज़ धक्का लगा है। लोगों को ये बात किसी भी तरह हज़म नहीं हो रही है कि आखिर कैसे इस विश्व सुंदरी का हाथ टुटा, जो पहले से ही पारिवारिक विवाद से घिरी हुई मानी जाती है।
ऐश्वर्या राय बच्चन के हाथ टूटने की खबर ने लोगों के कयास लगाने की प्रक्रिया को काफी तेज कर दिया है अब लोग इनके हाथ में फ्रैक्चर होने को पारिवारिक कलह से जोड़ रहे है और इसके पीछे फैन्स के पास वजह भी है क्यूंकि जब हमारे घर में कोई ऐसी परेशानी से ग्रस्त होता है तो तो घर से बाहर जाते वक्त कोई एक फैमिली मेंबर उसके साथ ज़रूर होता है
लेकिन हाल ही में जब ऐश्वर्या अपने टूटे हाथ के साथ अकेले वोट डालने गयी तो लोगों के मन में तरह तरह के सवाल उठने लगे साथ ही ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल ही में हुए कैंन्स फिल्म फेस्टिवल में भी अपने टूटे हाथ के साथ ही पार्टिसिपेट किया और खुद को लोगों के सामने एक मजबूत लेडी के तौर पर प्रेजेंट किया।
आज इस आर्टिकल में हम जानेगे ऐश्वर्या राय बच्चन का हाथ टूटने के पीछे आखिर क्या सच्चाई है क्या है असली वजह।
जैसे ही बच्चन परिवार की बहू का हाथ टूटने की खबर सामने आयी लोगों ने अपने अपने विचार देना शुरु कर दिये किसी ने कहाँ कि ज़रूर सास बहुत के झगड़े ने विकराल रूप ले लिया होगा तो किसी ने इसके पीछे ऐश और अभी के झगड़े को ज़िम्मेदार बताया। लेकिन सच्चाई कुछ और ही है आपको बता दे ऐश्वर्या 11 मई को अपनी माँ के घर गयी थी जहाँ उनका पैर फिसलने की वजह से गिर गयी थी और उसी वजह से उनका हाथ टूट गया था जो वास्तव में एक दर्दनाक एक्सीडेंट था।
टूटे हाथ के साथ कैंन्स फेस्टिवल अटेंड करने के पीछे कि वजह रही प्रोफेशनल कमेंटमेंट –
ऐश्वर्या राय बच्चन ने बताया कि पहले ही कमेंट मेन्ट कर चुकी ऐश्वर्या को अपने प्रोफेशनल करियर को ऊँचा रखने के लिए हाथ टुटा होने के बावजूद इस फिल्म फेस्टिवल को अटेंड करना पड़ा।
उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में इस बात को खुद बताया है कि वो अपने कमेंटमेंट को झूठा साबित करना नहीं चाहती थी और उनका खुद का भी ये एक बहुत बड़ा सपना था जिसे वो टूटने नहीं देना चाहती है जिसके लिए टूटे हाथ के साथ ऐश्वर्या को इस फिल्म फेस्टिवल को अटेंड कर के अपना सपना पूरा करना पड़ा।
डॉक्टर्स ने फ्रैक्चर को ठीक करने के लिए ऑपरेशन को ज़रूरी बता दिया है और रोज़ फिजिओ थेरेपी भी डी जा रही है। हम सबकी जल्दी ठीक होने की कामना ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ है।