Ahan shetty : बॉर्डर 2 के बाद अहान शेट्टी के हाथ लगी एक और फिल्म।

by Anam
Ahan shetty UPCOMING MOVIES

Ahan shetty upcoming movies: अहान शेट्टी 4 साल बाद दिखेंगे बड़े परदे पर बॉर्डर 2 के बाद अब एक और फिल्म उनके हाथ लग चुकी है साथ ही एक रोमांटिक फिल्म भी पाइपलाइन में है। बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी 4 साल बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है।अहान ने साल 2021 में फिल्म तड़प से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।इसके बाद उनकी कोई फिल्म नहीं आई अब वह एक साथ 3 फिल्मों में नजर आ सकते है।

एक्शन थ्रिलर में दिखेगा जलवा:

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अहान शेट्टी ने एक एक्शन थ्रिलर फिल्म के लिए हामी भरी है।इस फिल्म का निर्देशन बंगाली फिल्मों के निर्देशक बिरसा दासगुप्ता करेंगे और इनका बतौर निर्देशक यह बॉलीवुड में डेब्यू होगा।

Ahan Shetty Pic

फिल्म में कौन कौन से कलाकार देखने को मिलेंगे इस खबर से अभी पर्दा नहीं उठाया गया न ही फिल्म की कहानी को लेकर कोई चर्चा हुई।बात करे शूटिंग की तो अनुमान लगाए जा रहे है कि अहान शेट्टी की इस एक्शन थ्रिलर की शूटिंग 2025 के अंत तक शुरू हो सकती है।

रोमांटिक मूवी में अहान:

अहान शेट्टी की इस एक्शन थ्रिलर के अलावा वह शाद अली की रोमांटिक फिल्म में भी नजर आयेंगे।निर्देशक शाद अली साथिया, ओके जानू और बंटी और बबली जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते है।फैंस को अहान की इस रोमांटिक फिल्म से भी काफी उम्मीदें है।

Ahan Sheetty 2025

सनी देओल और वरुण धवन के साथ:

अहान शेट्टी 1997 की फिल्म बॉर्डर के सीक्वल बॉर्डर 2 में एक फौजी के रूप में नजर आने वाले हैं जिसका निर्देशन जेपी दत्ता कर रहे हैं ।

इस फिल्म में अहान शेट्टी के साथ सनी देओल वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकार शामिल है। बॉर्डर तो देश भक्ति पर आधारित फिल्म होगी जिसे गणतंत्र दिवस के मौके पर 23 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

READ MORE

“सांप”भी हुआ दीवाना पवन सिंह और चांदनी सिंह का गाना “बबूआन” देखकर।

Pawan Singh Chandni Singh: क्या चांदनी सिंह बनेगी पवन सिंह की दुल्हनिया ? क्या पवन सिंह करेंगे अब तीसरी शादी?

हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पंचायत सीजन 4 को लेकर आया बड़ा अपडेट,रिलीज डेट से पहले देखने का मौका।

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now