Aghathiyaa Ott release date:तमिल सिनेमा की एक बढ़िया कोशिश जो भले ही थिएटर में ना चमकी हो,पर अब ओटीटी पर गर्दा उड़ाने को तैयार है। जी हां हम बात कर रहे हैं तमिल फिल्म “आघाथिया“( Aghathiyaa) की जिसके मुख्य कलाकारों में जीवा,राशि खन्ना और अर्जुन सरजा जैसे दमदार सितारे नजर आते हैं।
जिसे 28 फरवरी 2025 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और अब फाइनली 28 मार्च 2025 के दिन इसे “सन नेक्स्ट” (Sun NXT) ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर तमिल भाषा के साथ रिलीज किया जाएगा। अगर आपको डर और रहस्य के साथ फेंटेसी कहानी का आनंद लेना है तो आप आघाथिया को रिकमेंड कर सकते हैं।
कहानी:
फिल्म के मुख्य किरदार में जीवा नजर आते हैं, इन्होंने एक फिल्म आर्ट डायरेक्टर का किरदार निभाया है जो कि एक हॉन्टेड बंगले का ठेका लेते हैं जो कि उनकी जिंदगी का जंजाल बन जाता है। जिसका मुख्य कारण इस बंगले का भूतिया होना है,जिसमें इसके कुछ रहस्य साल 1940 से भी जुड़े हुए हैं।
तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म में अर्जुन सरजा भी नजर आते हैं, जिन्होंने एक सिद्ध डॉक्टर का किरदार निभाया है, जो अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन करता है। साथ ही बात करें राशि खन्ना के किरदार की,उन्होंने इस डरावनी कहानी में जान डालने का काम किया है। फिल्म में ऐसा इंटरेस्टिंग फेंटेसी का एक्शन देखने को मिलेगा जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा।
आघाथिया का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:
Sacnilk के अनुसार फिल्म ने सिनेमाघर में रिलीज होने के बाद मात्र 76 लाख का कलेक्शन किया। जिसमें अगर इसके बजट की बात करें तो इसे बनाने में तकरीबन 3 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। बात करें अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो टोटल मिलाकर तकरीबन 2.25 करोड़ के आसपास रहा।
भले ही यह फिल्म थिएटर में अपना कमाल ना दिखा पाई हो पर युवान शंकर राजा का बैकग्राउंड म्यूजिक और फिल्म का वीएफएक्स इसे ओटीटी पर जरूर सक्सेस दिला सकता है।
क्यों देखें:
जिस तरह से हम बचपन में हॉलीवुड की फिल्मों में दिखाए गए वीएफएक्स की ओर आकर्षित होते रहे हैं ठीक उसी प्रकार से आघाथिया में भी वीएफएक्स और हॉरर एलिमेंट्स डालने की कोशिश की गई है। इसमें जीवा का जोश, राशि खन्ना की एक्टिंग और अर्जुन सरजा का रॉक एंड रोल चार चांद लगाता है। जो कि थोड़ी कमजोर स्क्रिप्ट होने के बावजूद भी दर्शकों के लिए कारगर रहेगी।
READ MORE
कौन है सनी की जाट फिल्म के पांच विलन