साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘अगेंस्ट द वाइल्ड 3’ को अब फाइनली ओटीटी पर हिंदी में रिलीज कर दिया गया है। जिसके पिछले 2 पार्ट्स साल 2013 और 2016 में रिलीज़ किए गए थे,और अब नए आए पार्ट 3 की लेंथ 1 घंटा 30 मिनट है।
फिल्म का डायरेक्शन रिचर्ड बोडिंगटन ने किया है। जिसके मुख्य किरदार में नताशा हेनस्ट्रिज,स्टीव बायर्स,जैकेरी आर्थर दिखाई देते हैं। मूवी की कहानी डॉग सर्वाइवल पर आधारित है।आइए जानते हैं फिल्म की कहानी।
फिल्म की स्टोरी
फिल्म की कहानी एक ऐसे इंसान की ज़िंदगी पर आधारित है जो एक ब्लाइंड मैन है।पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब हमारा हीरो समुद्र की सैर पर अपने डॉग के साथ निकलता है। हालांकि तभी हालात कुछ इस प्रकार बनते हैं कि उसी नाव का एक्सीडेंट हो जाता है।
अब ऐसे में हमारा हीरो वहां अकेला होने के कारण जंगल में डॉग के साथ ही निकल पड़ता है।अब कैसे वह अपनी जान बचा पाता है वा कैसे उसका डॉग उस आदमी को प्रोटेक्ट करता है। यही सब आपको आगे की कहानी में जानने को मिलेगा। जिसके लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म जो अमेज़न प्राइम वीडियो और ऐपल टीवी पर उपलब्ध है।
निगेटिव पॉइंट्स
कहानी में आपको किसी भी प्रकार का एक्शन या साइंस फिक्शन एलिमेंट देखने को नहीं मिलेगा। जिसके कारण बहुत सारे दर्शक इसे पसंद नहीं करेंगे।फिल्म में मौजूद कलाकारों की संख्या काफी सीमित है, जिससे कई लोग बोरियत महसूस कर सकते हैं।
पॉजिटिव पॉइंट्स
जिस तरह से डॉग और इंसान की तुकबंदी को दिखाया गया वह लाजवाब है। जोकि यह भी संदेश देता है की कैसे इंसानों से ज्यादा डॉग वफादार होते हैं।फिल्म में जिस तरह से हीरो को एक ब्लाइंड मैन के किरदार में प्रस्तुत किया गया वह भी काफी काबिले तारीफ है।
फाइनल वर्डिक्ट
अगर आपको सर्वाइवल फिल्मे देखना पसंद है तो यह आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है। मूवी पूरी तरह से साफ सुथरी है।लेकिन अगर आप उस तरह के दर्शक हैं जिन्हें हॉलीवुड की साइंस फिक्शन या फिर एनाकोंडा और जुरासिक पार्क जैसी फिल्में देखना पसंद है तो आप इससे दूर ही रहें।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Game Changer Trailer Know 5 hidden Secrets: जानिये पांच छिपे रहस्य


