Ajaz Khan Rape Case: हाउस अरेस्ट मामले के बाद रेप केस में फंसे एजाज़, काम के नाम पर शारीरिक शोषण का आरोप

Ajaz Khan Rape Case

Ajaz Khan Rape Case: फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय और रियलिटी शो की वजह से फेमस एजाज खान के सितारे आजकल गर्दिश में चल रहे हैं, अभी उनके रियलिटी शो हाउस अरेस्ट का मामला पूरी तरह से निपटा भी नहीं था कि एक और बड़ी मुसीबत एक्टर के ऊपर आ गई है।

मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में एक महीना के द्वारा एजाज खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसमें आरोप है कि एक्टर ने इस महिला को विवाह और फिल्मों में काम दिलाने का दिलासा देकर शारीरिक शोषण किया है।

पीड़ित महिला ने फिर दर्ज कराते हुए भारतीय न्याय संहिता की अलग अलग धाराओं के तहत एक्टर पर रेप का केस दर्ज कराया है। यह खबर मिलते ही फैंस को तगड़ा झटका लगा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है दोनों पक्षों के बयान आना अभी बाकी है। जैसे-जैसे जांच पूरी होगी मामले की सच्चाई का पता लगेगा।

क्या था हाउस अरेस्ट मामला?

आपको बता दें कि एजाज खान के द्वारा हाउस अरेस्ट नाम के इस रियलिटी शो में लेडीज़ पार्टिसिपेंट्स को निर्वस्त्र होकर जेंट्स पार्टिसिपेंट्स के साथ सेक्स पोज देने के लिए कहते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई है। जिसके बात लोग उनकी कड़ी निंदा कर रहे हैं,

सोशल मीडिया पर तो जैसे हंगामा ही मच गया है। आम जनता के साथ-साथ राजनीतिक दल भी एजाज खान के हाउस अरेस्ट शो के खिलाफ सवाल उठाते नजर आ रहे हैं। अभी यह मामला बिल्कुल भी शांत नहीं हुआ था के अचानक से एजाज खान के खिलाफ रेप की रिपोर्ट भी एक महिला के द्वारा दर्ज करा दी गई है।

Pic Credit: X

क्या है महिला का दावा?

पीड़ित महिला का दावा है कि एजाज खान ने उन्हें हाउस अरेस्ट शो में होस्ट का रोल देने के लिए कहा था जिसके बाद शूटिंग के दौरान ही महिला को अपने प्रेम जाल में फंसा कर रिलिजन बदलने का दबाव बनाया और उसकी मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। इसके बाद महिला ने मुंबई के थाने में एजाज खान के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर दिया है।

मामले की जांच बहुत ही तेजी के साथ चल रही है। जैसे ही जांच आगे बढ़ेगी दोनों पक्षों से पूछताछ करने के बाद जो भी नतीजा सामने आता है उसका इंतजार हम सबको है। राष्ट्रीय महिला आयोग के द्वारा एजाज को समन भेज दिया गया है जिसके अकॉर्डिंग 9 मई 2025 को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने एजाज को पेश होना होगा।

READ MORE

Sreeleela Upcoming movie: आशिकी 3 के बाद ‘किस्सिक गर्ल’ श्रीलीला अब आ सकती है एक और हिंदी फिल्म में नजर”

Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song 2025: खेसारी लाल का नया गाना यूट्यूब पर हुआ वायरल”

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts