Disha patani hollywood movie: प्रियंका के बाद हॉलीवुड फिल्म में अब जलवे बिखेरेंगी दिशा पाटनी

by Anam
Disha patani hollywood movie

Disha patani hollywood movie:बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी अपने अभिनय और बोल्ड लुक के लिए जानी जाती है।हाल ही में दिशा को लेकर यह खबर सामने आई है कि वह हॉलीवुड फिल्म में डेब्यू करने वाली है।जिससे उनके फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई है।आइए जानते है कौनसी है वह फिल्म।

हॉलीवुड फिल्म में डेब्यू:

अभिनेत्री दिशा पाटनी इस खबर से चर्चा में है कि वह हॉलीवुड फिल्म ‘होलिगार्ड्स’ से हॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है जिसका जॉनर सुपरनैचुरल एक्शन थ्रिलर होगा।यह फिल्म दिशा पाटनी के करियर का गोल्डन चांस हो सकती है।

फिल्म का निर्देशन हॉलीवुड निर्देशक केविन स्पेसी कर रहे है यह केविन की बतौर निर्देशक 20 साल बाद वापसी है।आपको बता दे केविन की गिनती हॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशक में होती थी,वह अपने करियर में आस्कर विजेता भी रह चुके है।अब फैंस इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगाए हुए है।आपको बता दे दिशा से पहले बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा भी हॉलीवुड में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुकी है।

इंटरनेशनल सितारों के बीच दिशा:

इस फिल्म में हॉलीवुड सितारों की टोली होनी वाली है जिनके साथ दिशा पाटनी अभिनय करती नजर आएंगी।फिल्म में टाईरिस गिब्सन,ब्रायना और डॉल्फ लिंडग्रेन जैसे कलाकर शामिल होंगे।इन सितारों के साथ दिशा पाटनी को अपने अभिनय क्षमता को प्रदर्शित करने का एक सुनहरा मौका मिल रहा।हालांकि वह इससे पहले जैकी चैन के साथ कुंग फू योगा में भी अपनी बहुमुखी प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीत चुकी है।

Disha Patani Hollywood Movie

PIC CREDIT INSTAGRAM

फिल्म की शूटिंग मैक्सिको में शुरू हो चुकी है कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक दिशा के कुछ सीन मैक्सिको में शूट किए गए है हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें हॉलीवुड कलाकारों के साथ वायरल हुई है।

बॉलीवुड फिल्म में है व्यस्त:

दिशा पाटनी ने बॉलीवुड में एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से डेब्यू किया इसमें वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आई थी।इसके अलावा वह एक विलेन,बागी 2 और राधे जैसी फिल्मों में नजर आई।दिशा अपनी आगामी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ के काम में व्यस्त है।यह एक कॉमेडी फिल्म है जो वेलकम फिल्म का तीसरा पार्ट है।

READ MORE

King Movie Release Date confirm : शाहरुख खान और अजय देवगन दिखेंगे आमने सामने।

Bhojpuri Song:पवन सिंह का ये गाना 35 लाख से ज़ादा बार देखा जा चूका है ?

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now