हिना खान टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है, हाल ही में हिना खान ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल से 4 जून को शादी करके फैंस को सरप्राइज दे दिया। अभी फैंस उनकी शादी की खुशियां मना ही रहे थे कि इस जोड़े को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। खबर है कि हिना खान और रॉकी जयसवाल रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में एंट्री लेने वाले हैं।
कुछ दिन पहले की थी शादी:
हिना खान ने अपने काबिलियत और अभिनय के दम पर एक नई पहचान बनाई है। बीते कुछ दिन हिना खान के काफी तकलीफ में गुजरे उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ था जो तीसरी स्टेज पर था, पर हिना के आत्मविश्वास और हिम्मत ने उन्हें इस बीमारी से जीत हासिल करवाई।

अब जब वह ठीक हो गई है तो उन्होंने फैंस को एक सरप्राइज दिया। 4 जून को हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल और अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करी इसके बाद हिना एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई। उनके फैंस उनके इस फैसले से काफी खुश नजर आ रहे हैं।
पति के साथ करेंगी रियलिटी शो:
हिना खान टीवी धारावाहिक के अलावा रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुकी है वह कलर्स टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 11 और खतरों के खिलाड़ी में नजर आ चुकी है।
और अब रिपोर्ट्स के मुताबिक हिना खान अपने हसबैंड रॉकी जायसवाल के साथ रियलिटी शो पति ,पत्नी और पंगा में नजर आने वाली है।

इस शो में कंटेस्टेंट को कड़ी चुनौतियों से गुजरना होगा साथ ही कुछ मस्ती और प्यार भरे पल भी मनोरंजन का कारण बनेंगे।हिना और रॉकी बतौर कंटेस्टेंट इस शो का हिस्सा बनने वाले है। इस जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित है।
12 साल का रिश्ता:
हिना के पति रॉकी एक प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन है ये कपल एक दूसरे के साथ 12 साल से रिलेशनशिप में है।हिना की रॉकी से मुलाकात ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी जहां रॉकी सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे और हिना इस शो में लीड रोल में नजर आई थी। दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार रॉकी ने हिना का कठिन समय में बाखूबी साथ निभाया और आज यह लव बर्डस एक साथ है।
READ MORE