हिना खान ने शादी के बाद दिया फैंस को एक और सप्राइज,अब पति के साथ करेंगी रियलिटी शो

by Anam
Hina khan हिना खान ने शादी के बाद दिया फैंस को एक और सप्राइज,अब पति के साथ करेंगी रियलिटी शो

हिना खान टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है, हाल ही में हिना खान ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल से 4 जून को शादी करके फैंस को सरप्राइज दे दिया। अभी फैंस उनकी शादी की खुशियां मना ही रहे थे कि इस जोड़े को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। खबर है कि हिना खान और रॉकी जयसवाल रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में एंट्री लेने वाले हैं।

कुछ दिन पहले की थी शादी:

हिना खान ने अपने काबिलियत और अभिनय के दम पर एक नई पहचान बनाई है। बीते कुछ दिन हिना खान के काफी तकलीफ में गुजरे उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ था जो तीसरी स्टेज पर था, पर हिना के आत्मविश्वास और हिम्मत ने उन्हें इस बीमारी से जीत हासिल करवाई।

Hina Khan Actress

अब जब वह ठीक हो गई है तो उन्होंने फैंस को एक सरप्राइज दिया। 4 जून को हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल और अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करी इसके बाद हिना एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई। उनके फैंस उनके इस फैसले से काफी खुश नजर आ रहे हैं।

पति के साथ करेंगी रियलिटी शो:

हिना खान टीवी धारावाहिक के अलावा रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुकी है वह कलर्स टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 11 और खतरों के खिलाड़ी में नजर आ चुकी है।

और अब रिपोर्ट्स के मुताबिक हिना खान अपने हसबैंड रॉकी जायसवाल के साथ रियलिटी शो पति ,पत्नी और पंगा में नजर आने वाली है।

Hina Khan South Korea 2025

इस शो में कंटेस्टेंट को कड़ी चुनौतियों से गुजरना होगा साथ ही कुछ मस्ती और प्यार भरे पल भी मनोरंजन का कारण बनेंगे।हिना और रॉकी बतौर कंटेस्टेंट इस शो का हिस्सा बनने वाले है। इस जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित है।

12 साल का रिश्ता:

हिना के पति रॉकी एक प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन है ये कपल एक दूसरे के साथ 12 साल से रिलेशनशिप में है।हिना की रॉकी से मुलाकात ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी जहां रॉकी सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे और हिना इस शो में लीड रोल में नजर आई थी। दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार रॉकी ने हिना का कठिन समय में बाखूबी साथ निभाया और आज यह लव बर्डस एक साथ है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Ayushmann Khurrana Upcoming Movie: आयुष्मान खुराना तैयार है सूरज बड़जात्या की रोमांटिक फिल्म के लिए,फिल्म को लेकर आया नया अपडेट

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts