साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु एक जानी मानी प्रतिभाशाली अभिनेत्री है एक्ट्रेस आज कल अपनी डेटिंग की अफवाहों को लेकर चर्चा में है। सामंथा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है। अब ये अफवाह तेजी से फैल रही है कि सामंथा फिल्म डायरेक्टर और लेखक राज निदिमोरु को डेट कर रही है।
कर सकती है अपने रिश्ते को कन्फर्म:
द फैमिली मैंन 2, ईगा और रंगस्थलम जैसी सुपरहिट फिल्मों से जानी जाने वाली सामंथा एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। इस बार उनकी और राज निदिमोरू की डेटिंग की अफवाहें खूब तेजी से फैल रही है अनुमान यह लगाया जा रहा है कि सामंथा बहुत जल्द अपने और निदिमोरू के रिश्ते को कन्फर्म कर सकती हैं।
दोनों को एक साथ कई बार देखा गया है साथ ही दोनों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जिसमें सामंथा और निदिमोरू काफी करीब नजर आ रहे है इसलिए यह अटकलें लगाए जा रहे है कि दोनों प्यार में है।कुछ समय यह भी अफवाह उड़ी थी कि सामंथा और राज लिवइन में रहने वाले है हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ।
तलाक के 4 साल बाद फिर प्यार:
सामंथा रूथ प्रभु ने साउथ अभिनेता नागा चैतन्या से 6 अक्टूबर 2017 में शादी की थी इस जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते थे पर यह रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चल पाया और दोनों ने साल 2021 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया। अब तलाक के 4 साल के बाद फिर से सामंथा का नाम किसी के साथ जोड़ा जा रहा है।कुछ फैंस इस खबर से खुश नजर आ रहे है हालांकि अभी उनके रिश्ते की कोई पुष्टि नहीं हुई।
कौन हैं राज निदिमोरू:
राज निदिमोरू एक फेमस डायरेक्टर , निर्देशक और लेखक है जिन्होंने द फैमिली मैन, सीटेडल हनी बनी और फर्जी में अपने निर्देशन की कला दिखाई है। राज निदिमोरू ने 2015 में श्यामली डे से शादी की थी हालांकि शादी के कुछ साल बाद दोनों अलग हो गए पर उनकी तलाक की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी तलाक हो गई तो कुछ रिपोर्ट्स ने यह कन्फर्म नहीं किया। और अब वह अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु के साथ डेटिंग की खबरों में है।
READ MORE