बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले सितारे ‘आमिर खान’ के बेटे “जुनैद खान” की पहली फिल्म “लवयापा” 7 फरवरी 2025 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
जिस पर पूरे देश के ही निगाहें टिकी हुई हैं और इसका कारण सिर्फ आमिर खान के बेटे नहीं बल्कि महान एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी हैं, खुशी भी लवयापा के साथ ही अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही हैं, क्योंकि यह उनकी भी पहली ही फिल्म है।
JUNAID KHAN – KHUSHI KAPOOR: 'LOVEYAPA' ADVANCE BOOKINGS OPEN… ARRIVES *THIS FRIDAY*… Advance bookings for #Loveyapa – the theatrical debut of #JunaidKhan and #KhushiKapoor – are now open.#Loveyapa arrives in *cinemas* on 7 Feb 2025.#AdvaitChandan | #PhantomStudios |… pic.twitter.com/IcYUlLPRdO
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 5, 2025
लेकिन जैसा कि आप जानते हैं किसी भी फिल्म के हिट या फ्लॉप होने का सबसे बड़ा कारण उसकी एडवांस बुकिंग होती है। जिससे दर्शकों के बीच यह साफ हो जाता है की रिलीज होने वाली फिल्म की सच में हाइप है, या फिर मूवी के मेकर्स द्वारा फर्जी माहौल बनाया जा रहा है। आईए जानते हैं क्या है सच्चाई लवयापा के एडवांस बुकिंग की और करते हैं इसके प्रिडिक्शन।
![Loveyapa Advance Booking:आमिर खान बेटे जुनैद की लवयापा के एडवांस बुकिंग का हुआ बुरा हाल। 1 Loveyapa Advance Booking](https://filmydrip.com/wp-content/uploads/2025/02/1-3-1024x576.webp)
भारत में लवयापा की एडवांस बुकिंग का हाल-
इंडस्ट्री के दिग्गज रिव्यूअर केआरके उर्फ कमाल आर खान ने कुछ आंकड़े अभी-अभी अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने इस फ्राईडे रिलीज होने वाली तीन फिल्मों की आज 6 जनवरी सुबह 10:00 बजे तक की एडवांस टिकट बुकिंग का खुलासा किया है जिनमें, लवयापा बेड एस रवि कुमार और रिरिलीज होने वाली फिल्म इंटरस्टेलर शामिल है:-
पीवीआर+आइनोक्स सिनेमा एडवांस बुकिंग-
इंटरस्टेलर:40,300
लवयापा:1,250
बैड ऐस रवि कुमार:11,500
सिनेपोलिस सिनेमा एडवांस बुकिंग-
इंटरस्टेलर:8,600
लवयापा:225
बैड ऐस रवि कुमार:5,000
टोटल एडवांस बुकिंग-
इंटरस्टेलर:48,900
लवयापा:1,475
बैड ऐस रवि कुमार:16,500
एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखने से साफ हो गया है कि दर्शकों के बीच फिल्म लवयापा का कितना क्रेज़ है। अब देखने वाली बात यह होगी कि आज 6 फरवरी 2025 एडवांस बुकिंग के अंतिम दिन लवयापा के कितने टिकट सोल्ड आउट होते हैं। हालांकि फिलहाल तो इस फिल्म का जादू बिल्कुल भी दर्शकों के ज़हन में छाया हुआ नहीं दिखाई दे रहा है,जोकि आमिर और उनके बेटे के लिए खतरे की घंटी है।
READ MORE
Vidaamuyarchi Review:एक नए देश में कैसे अजीत कुमार ढुडेंगे खोई हुई पत्नी को जानिए?
The Potato Lab:अगर आपको आलू पसंद हैं, तो यह कोरियन ड्रामा जरूर देखें।
Akshay Kumar Upcoming Movie:भूत बंगला या हेरा फेरी 3,कौन सी फिल्म पहले होगी रिलीज,आईए जानते हैं।