Adbhut Movie Ending Explained: शॉक्ड एंडिंग वाली हॉरर थ्रिलर फिल्म, जो देगी आपको एकदम नया एक्सपीरियंस l

Adbhut Movie Ending Explained

सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस के द्वारा बनाई गई एक फिल्म जिसे किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म ने रिलीज करने से मना कर दिया था और आखिर में इस फिल्म का डायरेक्ट प्रीमियर सोनी मैक्स के चैनल पर किया गया।

फिल्म की कहानी हॉरर थ्रिलर मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी हुई है जिसमें आपको नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक डिटेक्टिव की तरह नजर आएंगे।

एक बेहतरीन कहानी है जिसमें आपका सामना डर से कराया जायेगा वो भी बिना किसी भूत प्रेत के। इस फिल्म का प्रीमियर 15 सितंबर 2024 को किया गया था और अब बहुत जल्द ये हमें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देखने को मिल जाएगी।

फिल्म के निर्देशक और कहानी के लेखक है शब्बीर खान। मुख्य कलाकारों में आपको नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ, डायना पेंटी, श्रेया धनवंतरी,रोहन मेहरा, हिमांशी पाराशर,कृष्ण शर्मा,शशांक शिंदे आदि कलाकार नजर आएंगे।

आईए जानते हैं फ़िल्म की कहानी कैसी है, क्या आपको इस फिल्म को अपना टाइम देना चाहिए या नहीं।

अद्भुत फिल्म की कहानी (Adbhut Movie Story)

इस रोमांचकारी सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म की कहानी की शुरुआत गजराज अवस्थी (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) से होती है जो एक डिटेक्टिव है इनकी एक हंसती खेलती फैमिली दिखाई गई है जिसके साथ वह आराम से रह रहे होते है।

गजराज अवस्थी को एक केस सॉल्व करने में पुलिस की मदद के लिए सम्मानित भी किया जाता है। इस सम्मान समारोह में एक न्यूज़ रिपोर्टर गजराज अवस्थी से पूछता है कि क्या आपकी लाइफ में कोई ऐसा केस कभी हुआ है जिसने आपको पूरी तरह से हिला कर रख दिया हो।

बस यहीं से असली कहानी शुरू होती है, कहानी पूरे 5 साल पीछे चली जाती है और फिर बाकी पूरी फिल्म इस कहानी में ही पूरी होती है। गजराज अवस्थी डिटेक्टिव बताते हैं कि गुड लाइफ हॉस्पिटल में काम करने वाले डॉक्टर आदित्य रावत (रोहन मेहरा) और डॉक्टर श्रुति रावत (श्रेया धनवंतरी) इस दुनिया के शोर गुल भरे माहौल से दूर पहाड़ियों पर बने अपने फार्म हाउस में रहने के लिए चले जाते हैं।

जहां जाकर उनके साथ कुछ एब्नार्मल एक्टिविटी शुरू हो जाती हैं जैसे की मिक्सी का बिना लाइट के चलना और फिर क्रॉस का निशान छोड़ जाना इसके अलावा जहां भी ये लोग शॉपिंग के लिए जाते हैं या फिर कहीं घूमने जाते तो ऐसी ही अनहोनी घटनाओं का होना और हर घटना के बाद क्रॉस का निशान छोड़ जाना।

इस केस को सुलझाने के लिए आदित्य और श्रुति गजराज अवस्थी डिटेक्टिव को बुलाते हैं और फिर वह अपनी तरह से जांच शुरू करते हैं जिसमें एक से बढ़कर एक रहस्य के पन्ने खुलते हुए चले जाते हैं जो आपको पूरी तरह से शॉक्ड कर देंगे।

डायना पेंटी का फ़िल्म की मिस्ट्री से गहरा कनेक्शन-

फिल्म की कहानी में आपको जो भी मिस्ट्री और सस्पेंस देखने को मिलेगा उस सब के पीछे फिल्म के कलाकार का ही हाथ आपको देखने को मिलेगा लेकिन फिल्म का जो कलाकार इस सबके पीछे है वह जानकर आप पूरी तरह से हैरान रह जाएंगे।

इस फ़िल्म में क्या हुआ था आखिर आदित्य और श्रुति के साथ हो रही है अनहोनी घटनाओं के पीछे किसका हाथ है यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

पुष्पा 2 द रूल ने एडवांस बुकिंग में तोड़े रिकॉर्ड, फिल्म रिलीज से पहले ही मचा रहा है धमाल

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post

Leave a Comment