Adbhut film 6 intresting fact:बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जाने जाते हैं उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है और अब जल्द ही वो अपनी आने वाली फिल्म अदभुत में नज़र आने वाले हैं जो 15 सितंबर को रिलीज़ हो रही है।
इस फिल्म को डायरेक्टर शब्बीर खान ने डायरेक्ट किया है और वहीं बात करे कलाकारो की तो फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ डायना पेंटी , श्रेया धनवंतरी और रोहन मेहरा नज़र आने वाले हैं।दोस्तों आज हम नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 15 सितंबर को आने वाली फिल्म अद्भुत से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट बताएंगे
pic credit instagram
1 – जबरदस्त साउंड इफेक्ट –
अदभुत का ट्रेलर आ चुका है और काफी ड्रावना भी है, वहीं आपको बता दे फिल्म का साउंड इफेक्ट ट्रेलर को ही देखकर दमदार लग रहा है। जहां एक सीन में मिक्सचर ग्राइंडर का साउंड काफी गजब का है ,वहीं घर में हो रही अजीब ओ गरीब चीज़ो की आवाज काफी हॉरर साउंड कर रही है।
2 – हॉरर के साथ सस्पेंस –
इस फिल्म में हॉरर सीन के साथ काफी सारा सस्पेंस देखने को मिलेगा जहां यह पता लगाना बहुत ही मुश्किल लग रहा है कि उस लड़की के साथ वह सारी घटनाएं क्यों हो रही है और आखिर उसके पीछे किसका हाथ है।
'ADBHUT’ Trailer is out now.
— Movie Times Official (@itsMovietimes) August 24, 2024
Releasing on 15th September only on #SonyMax
#Nawazuddinsiddique #SabbirKhanFilms #SKFilms #SabbirKhan #Adbhut pic.twitter.com/S32SSZicQz
3 – ज़बरदस्त डायलॉग राइटिंग –
फिल्म में राइटर की मेहनत साफ नजर आ रही है ट्रेलर में जो भी डायलॉग को डाला गया है वो सुनकर लगता है कि डायलॉग राइटिंग में काफी अच्छे से काम किया है जैसे एक जगह पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी कह रहे हैं कि “अगर कुछ दिखाई नहीं देता तो इसका मतलब यह नहीं कि कुछ है नहीं वहां रोशनी कम है”
4- डार्क लोकेशंस –
ज्यादातर हॉरर फिल्मों में डार्क लोकेशन दिखाने की कोशिश की जाती है ताकी एक डरावना महौल बन सके,वैसा ही कुछ आपको अद्भुत फिल्म में देखने को मिलेगा जहाँ शहर से दूर एक सुनसान एरिया में दो कपल क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए जाते हैं और वहां एक घर में रहते हैं घर चारो तरफ़ सन्नाटा रहता है और उस घर में भी वे दोनों अकेले हैं।
5- नवाजुद्दीन सिद्दीकी का अनोखा रोल –
नवाजुद्दीन सिद्दीकी जहां मुन्ना मायकल में विलेन का किरदार निभाते नजर आए वहीं दूसरी तरफ मोतीचूर चकनाचूर जैसी फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आए, और इस बार वह एक हॉरर फिल्म में डिटेक्टिव का रोल करते नजर आने वाले हैं ट्रेलर में ही उनका अंदाज काफी अलग और दिलचस्प दिखाई दे रहा है और उनपर यह रोल काफी सूट कर रहा है ।
6 – डायरेक्टर शब्बीर खान की पहली हॉरर मूवी –
निर्देशक शब्बीर खान कम्बख्त इश्क फिल्म से बतौर निर्देशक डेब्यू करने के बाद , हीरोपंति , मुन्ना मायिकल, बागी और निकम्मा जैसी फिल्मो को बनाने के बाद एक हॉरर फिल्म ले कर आ रहे हैं ये इनकी पहली हॉरर फिल्म है। इससे पहले इनकी फिल्मों में लव स्टोरी के साथ रोमांस और काफी सारा एक्शन देखने को मिला है पर पहली बार इनकी फिल्म अदभुत में हॉरर और सस्पेंस देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़े
Kantara के जैसी ही मिथिकल और पौराणिक एंगल के साथ हिंदी में रिलीज़ हो रही है THANGALAAN