Adbhut:नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हॉरर फिल्म,बिना आत्माओं के दिल दहलाने में कारगर है।

Adbhut movie review in hindi

Adbhut movie review in hindi:नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म अदभुत जो की हॉरर साइकलॉजिकल थ्रिलर मूवी है,जिसकी लेंथ 1 घंटा 51 मिनट की है।जिसमे नवाज एक डिटेक्टिव के रूप में नजर आते हैं।फिल्म के मेकर्स और ओटीटी के बीच विवाद के चलते इसे न तो किसी ओटीटी प्लेटफार्म और न ही थिएटर में रिलीज़ किया गया है।


क्योंकि यह फिल्म सोनी प्रोडक्शन की थी जिस कारण से सोनी ने इसे अपने टीवी चैनल्स सोनी मैक्स पर प्रीमियर करने का फैसला लिया।फिल्म आपको बिना किसी भूत पिशाच से रूबरू करवाए,डर का एक ऐसा हैवी डोज देती है जो काफी हद तक कारगर रहता है।

Adbhut movie review in hindi

PIC CREDIT INSTAGRAM

कहानी- फिल्म की स्टोरी शुरू होती है ‘जयराज अवस्थी’ (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) की अचीवमेंट सेरमनी से जहां पुलिस द्वारा इन्हे अवार्ड से सम्मानित किया जाता है क्योंकि जयराज ने एक डबल मर्डर केस को सुलझाने में पुलिस की मदद की थी।आगे की कहानी में हमे फिल्म के लीड रोल ‘आदित्य रावत‘ (रोहन मेहरा) नज़र आते है जोकि हॉस्पिटल गुड लाइफ के मैंनेजिंग डायरेक्टर और पेशे से डॉक्टर है।


जिनके बर्थडे पर उनकी मंगेतर ‘श्रेया धनवंत्रि‘ (श्रूति रावत) और वो अपने फार्म हाउस पर जाते हैं,तेज बारिश होने के कारण वे दोनो वहीं रात स्टे करते हैं जिससे उन्हें कुछ अलौकिक शक्तियां फील होती हैं,जिसकी जांच के लिए वे अगली सुबह डिटेक्टिव नवाज को बुलाते हैं।


इसमें होने वाली सभी पैरानॉर्मल घटनाओं में एक चीज कॉमन है जोकि क्रॉस का निशान है । फिल्म में हमे डायना पेंटी भी देखने को मिलती है जोकि एक फिजियोथैरिपीस्ट हैं,जिन्हे सस्पेक्ट के रूप में दिखाया गया है। कैसे ये सारी डरावनी घटनाएं खतम होती हैं और इसके पीछे किसका हाथ है यह सब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी यह फिल्म।

Adbhut movie review in hindi

PIC CREDIT INSTAGRAM

तकनीकी एस्पेक्ट- फिल्म की सिनेमाटोग्राफि काफी डार्क है .क्योंकि इसे ‘शिमला’ सिटी में फिल्माया गया है जिसके कारण इसके दृश्यों का इनटेंस लुक निकलकर सामने आता है। बात करें बी.जी.एम की तो यह काफी लाइट है इसे और ज्यादा बेहतर बनाया जा सकता था।

खामियां- फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसकी कहानी है जो काफी घिसी पिटी है जिसे आपने मोस्टली फिल्मों में पहले से ही देख रखा होगा। फिल्म के मेकर्स ने ज्यादा एफर्ट नही लगाया जोकि इसे देखने पर साफ साफ पता चलता है।फिल्म मेंजबरदस्ती के जंप स्केयर डाले गए है जिनकी कोई भी जरूरत नजर नहीं आती।

Adbhut movie review in hindi

PIC CREDIT INSTAGRAM

क्यों सीधा टीवी पर रिलीज़ की गयी अद्भुत-मार्केट की अफवाहों पर अगर ध्यान दे तो कुछ लोगो का मानना है के फिल्म के मेकर के बीच विवाद के कारण अद्भुत को सीधे सिनेमा , OTT की जगह टीवी पर प्रसारित कर दिया गया। पर एक वजह ये भी है के बहुत टाइम से नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म न ही सिनेंमा में और न ही OTT पर अच्छा प्रदर्शन करती दिखाई दे रही थी।

इनकी हालिया फिल्मो की बात करें तो जगीरा सारा रारा,सेक्शन 108,रौतू का राज़ जैसी फिल्मे कुछ खास पर्दशन नहीं दिखा सकी। ये एक वजह हो सकती है के नवाज़ुद्दीन सिद्दीक की इस फिल्म को सीधे टीवी पर टेलीकास्ट करने की कोशिश की गयी है।

अब ये कोशिश कितनी कारगर साबित होती है ये तो वक़्त ही बताएगा। हमारा ये मानना है के अगर फिल्म का कंटेंट अच्छा होता तो उस फिल्म को आप कही भी रिलीज़ करदे उसे सफलता मिल ही जाती है है।

फाइनल वर्डिक्ट- अगर आप पहाड़ी इलाके में शूट की गई डार्क हॉरर थीम वाली फिल्मों के दीवाने हैं तो यह फिल्म सिर्फ आपके लिए है।जिसमे आपको नवाजुद्दीन का वही पुराना एक्टिंग लुक देखने को मिल जायेगा जिसके उनके फैंस दीवाने है।फिल्म का क्लाइमैक्स काफी वेल रिसर्च है जोकि इसे देखने पर गूसबमस फील कराता है।

4/5 - (1 vote)

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment