बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा देवी के रूप में नजर आने वाली है।वह निर्देशक बीएम गिरिराज की फिल्म में देवी के अवतार में दिखाई देंगी, बीएम गिरिराज नेशनल अवार्ड विजेता है।अदा शर्मा जो फिल्म 1920 में निभाए किरदार से दर्शकों का दिल जीत चुकी है,अब एक नए रूप में दर्शकों के सामने आयेंगी।
अदा शर्मा ने जाहिर की खुशी:
अदा शर्मा देवी का किरदार निभाने के लिए काफी उत्साहित है उन्होंने बताया कि देवी का रोल प्ले करना उनके लिए एक अच्छा एक्सपीरियंस होगा क्योंकि देवी शक्ति का प्रतीक है।उनका मानना है हर महिला में देवी का अंश होता है।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस किरदार के साथ उन पर एक बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि भारत में देवी देवताओं को बहुत आस्थां के साथ माना जाता है।हालांकि उन्हें यह किरदार निभाने की चिंता नहीं है पर वह चाहती है कि इस किरदार को वह अच्छे से निभा सके।
फिल्म का नाम रिलीज डेट?
अदा शर्मा की इस अपकमिंग फिल्म का नाम अभी मेकर्स ने घोषित नहीं किया और न ही इस फिल्म को लेकर कोई रिलीज डेट की घोषणा हुई है।पर इस खबर से यह तय है कि अदा शर्मा के फैंस जल्द ही उन्हें एक नए रूप और नए किरदार में अभिनय करते देखेंगे।
विभिन्न प्रकार के रोल:
अदा शर्मा ने बॉलीवुड में बहुत ज्यादा लंबा समय तो नहीं बिताया है पर उन्होंने अपने फिल्मी करियर में अलग अलग तरह के रोल प्ले करे है जिससे उनकी मेहनत और प्रतिभा साफ झलकती है।
अदा शर्मा ने बॉलीवुड में हॉरर फिल्म ‘1920’ से डेब्यू किया,जिसमें एक तरफ उन्होंने प्यारी सी मासूम लड़की का किरदार निभाया तो दूसरी तरफ भयानक भूत का।इसके अलावा उन्होंने ‘सनफलोवर सीजन 2’ जैसी कॉमेडी मूवी ‘कमांडो’ जैसी एक्शन मूवी और ‘द केरल स्टोरी’ जैसी सीरीयस मूवी में अपना अभिनय दिखाया जिससे इन्हें दर्शकों से खूब सराहना मिली।
इन फिल्मों में आएंगी नजर:
अदा शर्मा अपने आगामी प्रोजेक्ट को लेकर भी काफी व्यस्त है रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी झोली में एक नहीं दो नहीं बल्कि कई फिल्में है जिसमें एक हॉरर फिल्म है ,एक इंटरनेशनल एक्शन मूवी है,एक बायोपिक है,फिल्म चांदनी बार का सीक्वल और रीता सान्याल सीजन 2 शामिल है।यह फिल्म उनके मजबूत किरदार ,शानदार अभिनय और बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Stranger Things Season 5:जानें रिलीज़ डेट, कास्ट और एपिसोड्स के नाम।


