सीआईडी सीजन 2 में अब नहीं दिखेंगे पार्थ समथान।

by Anam
Parth Samthaan Cid 2

टीवी का लोकप्रिय शो सीआईडी जिसे दर्शक काफी समय से देख रहे हैं। अब इसका सीजन 2 दर्शकों के बीच लाया गया है जो आए दिन चर्चा का विषय बना रहता है।कुछ समय पहले शिवाजी साटम के किरदार एसीपी प्रद्युम्न को शो में खत्म कर दिया गया और अब शो को लेकर एक नई खबर सामने आई की पार्थ समथान एसीपी आयुष्मान के किरदार में नहीं दिखेंगे।

शिवाजी साटम के बाद पार्थ समथान का एग्जिट:

सीआईडी एक ऐसा टीवी शो है जो कई सालों से टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है।इस शो के सीजन 2 में शिवाजी साटम के किरदार को मार कर दर्शकों को चौंका दिया गया था।जिससे दर्शक नाराज थे और टीवी एक्टर पार्थ समथान की एसीपी आयुष्मान के रूप में एंट्री की गई,

Akhir Kaun Hai Team Cid Mein Gaddar?

हालांकि शुरू में दर्शक पार्थ की एंट्री से खुश नहीं थे पर उनके अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया और अब जब दर्शक खुश है तो पार्थ समथान के एग्जिट की खबर ने दर्शकों को परेशान कर दिया है।बताया जा रहा शो में शिवाजी साटम की वापसी के साथ पार्थ समथान एग्जिट ले लेंगे।

एक्टर ने खुद बताया:

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार पार्थ समथान ने बताया कि वह जल्द ही इस शो को छोड़ने वाले है इसकी वजह उनके आगामी प्रोजेक्ट्स है।उन्होंने कहा कि ‘सीआईडी जैसी कल्ट शो का हिस्सा बनना एक परम सुख जैसा है भले ही यह कुछ वक्त के लिए क्यों ना हो’।

अभिनेता ने यह भी बताया कि वह इस शो में गेस्ट के रूप में कुछ समय के लिए थे पर बाद में कुछ महीनों के लिए बढ़ा दिया गया।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास पहले से वर्क कमिटमेंट्स है जिसकी वजह से वह इस शो में आगे नहीं बढ़ सकते साथ ही उन्होंने अपने फैंस के समर्थन के लिए प्यार और आभार व्यक्त किया।इस खबर से उनके फैंस काफी ज्यादा निराश नजर आ रहे है।

पार्थ समथान ने कैसी यह यारियां और कसौटी जिंदगी 2 जैसे लोकप्रिय शो से अपनी एक अलग पहचान बनाई इसके अलावा वह साल 2024 में घुड़चढ़ी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू भी कर चुके है।उन्होंने यह तो बताया कि वह अपने आगामी प्रोजेक्ट्स की वजह से शो में आगे नहीं बढ़ सकते है पर उन प्रोजेक्ट्स का खुलासा नहीं किया है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Bad Influence Movie Review: लव सस्पेंस थ्रीलर और मर्डर वाली ये फिल्म, मस्ट वॉच केटेगरी।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts