8 साल का बच्चा अभिषेक बच्चन को सिखाएगा?

Abhishek Bachchan upcoming OTT release list

अभी हाल ही में अभिषेक बच्चन हाउसफुल 5 में हमें गुदगुदाते हुए नजर आए थे। अभिषेक बच्चन हमेशा से युवा, गुरु, दिल्ली 6,मनमर्जियां, लूडो जैसी कुछ अलग तरह की फिल्में करते दिखाई देते रहे है, पिछले कुछ सालों में अभिषेक बच्चन ओटीटी पर काफी सक्रिय नजर आए ।

यहां उनकी नेटफ्लिक्स पर लूडो,जिओ हॉटस्टार पर द बिग बुल,zee5 पर बॉब बिस्वास,दसवीं और आई वांट टू टॉक जैसी फ़िल्में स्ट्रीम हुई।अब अभिषेक बच्चन अपनी एक नई फिल्म के साथ जी5 पर दिखाई देंगे आईए जानते हैं क्या है फिल्म का नाम और इसे जी5 पर कब तक रिलीज किया जाएगा।

Abhishek Bachchan Upcoming Ott Release

कालीधर लापता हार्ट टचिंग मोमेंट के साथ पेश की जाने वाली फिल्म है, जहा अभिषेक बच्चन कालीधर के किरदार में नज़र आएंगे। इससे पहले इन्हें इस तरह के ग्रामीण किरदार में नहीं देखा गया था।निर्देशन किया गया है मधुमिता के द्वारा जी स्टूडियो और एम्मे एंटरटेनमेंट के द्वारा निर्मित इस फिल्म में अभिषेक के साथ जीशान अय्यूब भी दिखाई दे रहे हैं।

कहां देखें अभिषेक बच्चन की नई फिल्म कालीधर लापता को

अभिषेक बच्चन की यह नई फिल्म कालीधर लापता को जी5 के ओ टी टी प्लेटफार्म पर 4 जुलाई 2025 से रिलीज कर दिया जाएगा “कभी-कभी लाइफ में सेकंड चांस लेने पड़ते हैं ” जैसे टाइटल के साथ सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का पोस्ट शेयर करके रिलीज़ की जानकारी दी गई।

कालीधर लापता प्लॉट

कहानी में अभिषेक बच्चन को एक 40 वर्षीय आदमी दिखाया गया है जब इसे पता चलता है कि इसके घर वाले बटवारा कर के इसे घर से निकालने वाले हैं, तब यह घर से भाग जाता है। इधर-उधर घूमने के बाद इसकी मुलाकात होती है बल्लू नाम के एक छोटे लड़के से 8 साल का बल्लू जिंदा दिल और ऊर्जा से भरा हुआ लड़का है।

बल्लू के अंदर की ऊर्जा से कालीधर की जिंदगी में अब फिर से खुशियां लौट आई, पर मुश्किल तब आती है जब कालीधर के घर वाले इन्हें ढूंढने निकलते है अब घर वाले कालीधर को ढूंढ रहे हैं और यह घर वालों को चकमा दे रहा है। बल्लू से मिलने के बाद कालीधर वह सब कुछ करता है जो वह अपनी जिंदगी में नहीं कर सका,

जैसे की बिरयानी खाना, बाइक चलाना, शराब पीना। कालीधर के भाई इन्हें ढूंढने की जिम्मेदारी जीशान अय्यूब को सौंपते है। कालीधर और बल्लू की। ये अनजान दोस्ती का सफर किस मोड़ पर जाकर अंत लेगा यह तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता लगेगा जिसके लिए 4 जुलाई तक इंतजार करना होगा ।

इस फिल्म का ट्रेलर देख कर बॉबी देओल की फिल्म नन्हे जैसलमेर की याद आ रही है जो 2007 में रिलीज हुई थी यहां पर भी एक नन्हे नाम के लड़के की कहानी दिखाई गई थी नन्हे जैसलमेर और कालीधर लापता दोनों ही फिल्मे गांव की पृष्ठभूमि से आती है,जहां पर भावात्मक प्रेरणादायक अनुभव देखने को मिलेगा। कालीधर लापता समाज की उस सच्चाई को दिखाने का काम करेगी जिसे हम सब जानते तो हैं पर जानकर भी अनजान बने रहते हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

DNA Tamil Movie Review: बच्चे की अदला बदली या फिर माँ बाप की मानसिक गड़बड़ी का नतीजा

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Related Post