Aap Jaisa Koi Review: सिर्फ प्यार नहीं, सेल्फ रेस्पेक्ट और आइडेंटिटी के महत्व को दिखाती फिल्म

Aap Jaisa Koi X Review

Aap Jaisa Koi Review: नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रोमांस और ड्रामा से भरपूर एक फिल्म 11 जुलाई 2025 से रिलीज कर दी गई है जिसका नाम है “आप जैसा कोई“। इस फिल्म को देखने के लिए आपको 1 घंटा 55 मिनट का समय देना होगा। जिसमें मुख्य कलाकार के तौर पर आर. माधवन दिखाई देंगे और इनका साथ देते हुए उम्र में इनसे पूरी 22 साल छोटी फातिमा सना शेख जैसी कलाकार देखने को मिलेंगी जिन्हें आपने दंगल, लूडो, सैम बहादुर और मेट्रो इन दिनों जैसी फिल्मों में पहले ही देखा है।

कास्ट टीम:

फिल्म को निर्देशन दिया है विवेक सोनी ने और इसकी कहानी लिखी गई है राधिका आनंद और जहान हांडा के द्वारा। मुख्य कलाकारों में आर. माधवन और फातिमा सना शेख के साथ सहायक भूमिका निभाते हुए सचिन कावेथम, आयशा राजा मिश्रा, मनीष चौधरी, नमिता दास, कुमार कंचन घोष, दिव्यम दुबे आदि जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। धर्माटिक एंटरटेनमेंट के द्वारा बनाई गई ये फिल्म दर्शकों के दिलों को जीत पाएगी या नहीं आइये जानते हैं।

स्टोरी:

फिल्म की कहानी की शुरुआत श्री रेनू (आर माधवन) के साथ होती है जो एक स्कूल में संस्कृत टीचर है और अपनी उम्र के लगभग 41 से 42 साल पार कर चुका है लेकिन अभी तक शादी नहीं की है जिसकी वजह से लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ता है और घर वाले किसी न किसी तरह से उसके लिए रिश्ता ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। कई बार तो अलग-अलग वजह से रिश्ते पक्के होने के बाद भी टूट जाते है। श्री रेनू का दोस्त दीपक उसे एक ऐप भी सजेस्ट करता है जिसके साथ वो अपने जीवन साथी को ढूंढने में सफल हो सके लेकिन कोई नतीजा सामने नहीं आता है।

Aap Jaisa Koi Movie Poster , Madhavan-Fatima-Sana-Shaikh Movie Sceen
Image Credit: Social Media

लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब श्री रेनू के स्कूल में एक फ्रेंच टीचर मधु (फातिमा सना शेख) की एंट्री होती है। बाय नेचर तो यह दोनों एक दूसरे से बिल्कुल अलग है लेकिन फिर दोनों के बीच में गहरा प्यार पनपने लगता है। कहानी को इंटरेस्टिंग बनाते हुए कुछ ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे जिसकी वजह से इन दोनों के रिश्ते में दूरियां आजाती है। क्या इन दोनों का प्यार सफल हो पाएगा और श्री रेनू का शादी का सपना पूरा हो पाएगा यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

एक अच्छी कहानी के साथ बनाई गई फिल्म है, जो लव स्टोरी पर बनी फिल्मे पसंद करने वालों को खूब पसंद आएगी लेकिन उसके साथ ही अगर बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टशंस और कुछ यूनिक देखने के लिए आप इस फिल्म को देखेंगे तो आपके हाँथ निराशा आएगी।

Aap Jaisa Koi Netflix Movie R.madhawan And Fatima Sana Shaikh In A Event
Image Credit: Social Media

कहानी कुछ भी नया प्रेजेंट नहीं करती है आपने पहले कई फिल्मों में जिस तरह की लवस्टोरी देख रखी है बस वो ही ड्रामा आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा। कुछ जगह पर तो कहानी बहुत ज्यादा प्रेडिक्टेबल है जिसमें आपको पहले ही पता चल जायेगा आगे क्या होने वाला है।

प्लस पॉइंट्स:

फिल्म की सिनेमैटोग्राफी काफी अच्छी है जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी उसके साथ ही एक्टर्स की अच्छी एक्टिंग भी देखने को मिलेगी। फिल्म को अच्छी पेसिंग के साथ बनाया गया है जो दर्शकों का इंटरेस्ट होल्ड करने में सहायक सिद्ध होती है अगर पेसिंग जरा सी भी स्लो होती तो दर्शकों का इंटरेस्ट लूज होने लगता।

निष्कर्ष:

दो बिल्कुल विरोधाभास व्यक्तित्व वाले बंदे किस तरह प्यार में पड़ जाते है जिनमें से एक को लिमिट के अंदर रहना पसंद है तो दूसरी को लिमिट क्रॉस करने में मज़ा आता है, एक को सीधी सादी जिंदगी पसंद है तो दूसरी को चिलिंग और एक्स्ट्राआर्डिनरी जिंदगी जीना पसंद है। क्या दोनों का प्यार मुकम्मल होगा जानने के लिए देखें ये फिल्म जो नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है। फिल्म में फैमिली ड्रामा के साथ कुछ एडल्ट डायलॉग और सीन्स भी डाले गए है।

फिल्म हमें एक अच्छा मैसेज देती है कि सब कुछ प्यार ही नहीं होता है सेल्फ रेस्पेक्ट और आइडेंटिटी नाम की भी कोई चीज होती है।

READ MORE

Maalik Review Hindi: इलाहाबाद की गलियों में गोलियों की धमक, जाने ये गैंगस्टर ड्रामा है या समय की बर्बादी?

Allu Arjun A6 movie: अल्लू अर्जुन की A6 में यह एक्ट्रेस बनेगी खलनायिका जिसे देख कर उड़ जायेंगे सबके होश

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now