Aap Jaisa Koi Review: नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रोमांस और ड्रामा से भरपूर एक फिल्म 11 जुलाई 2025 से रिलीज कर दी गई है जिसका नाम है “आप जैसा कोई“। इस फिल्म को देखने के लिए आपको 1 घंटा 55 मिनट का समय देना होगा। जिसमें मुख्य कलाकार के तौर पर आर. माधवन दिखाई देंगे और इनका साथ देते हुए उम्र में इनसे पूरी 22 साल छोटी फातिमा सना शेख जैसी कलाकार देखने को मिलेंगी जिन्हें आपने दंगल, लूडो, सैम बहादुर और मेट्रो इन दिनों जैसी फिल्मों में पहले ही देखा है।
कास्ट टीम:
फिल्म को निर्देशन दिया है विवेक सोनी ने और इसकी कहानी लिखी गई है राधिका आनंद और जहान हांडा के द्वारा। मुख्य कलाकारों में आर. माधवन और फातिमा सना शेख के साथ सहायक भूमिका निभाते हुए सचिन कावेथम, आयशा राजा मिश्रा, मनीष चौधरी, नमिता दास, कुमार कंचन घोष, दिव्यम दुबे आदि जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। धर्माटिक एंटरटेनमेंट के द्वारा बनाई गई ये फिल्म दर्शकों के दिलों को जीत पाएगी या नहीं आइये जानते हैं।
It's the era of barabari wala pyaar 🥰 Ab bas aap jaisa koi ka hai intezaar 🌹
— Sony Music India (@sonymusicindia) July 11, 2025
Watch Aap Jaisa Koi, out now, only on Netflix!#AapJaisaKoiOnNetflix pic.twitter.com/mDV2FsKK5n
स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत श्री रेनू (आर माधवन) के साथ होती है जो एक स्कूल में संस्कृत टीचर है और अपनी उम्र के लगभग 41 से 42 साल पार कर चुका है लेकिन अभी तक शादी नहीं की है जिसकी वजह से लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ता है और घर वाले किसी न किसी तरह से उसके लिए रिश्ता ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। कई बार तो अलग-अलग वजह से रिश्ते पक्के होने के बाद भी टूट जाते है। श्री रेनू का दोस्त दीपक उसे एक ऐप भी सजेस्ट करता है जिसके साथ वो अपने जीवन साथी को ढूंढने में सफल हो सके लेकिन कोई नतीजा सामने नहीं आता है।

लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब श्री रेनू के स्कूल में एक फ्रेंच टीचर मधु (फातिमा सना शेख) की एंट्री होती है। बाय नेचर तो यह दोनों एक दूसरे से बिल्कुल अलग है लेकिन फिर दोनों के बीच में गहरा प्यार पनपने लगता है। कहानी को इंटरेस्टिंग बनाते हुए कुछ ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे जिसकी वजह से इन दोनों के रिश्ते में दूरियां आजाती है। क्या इन दोनों का प्यार सफल हो पाएगा और श्री रेनू का शादी का सपना पूरा हो पाएगा यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
एक अच्छी कहानी के साथ बनाई गई फिल्म है, जो लव स्टोरी पर बनी फिल्मे पसंद करने वालों को खूब पसंद आएगी लेकिन उसके साथ ही अगर बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टशंस और कुछ यूनिक देखने के लिए आप इस फिल्म को देखेंगे तो आपके हाँथ निराशा आएगी।

कहानी कुछ भी नया प्रेजेंट नहीं करती है आपने पहले कई फिल्मों में जिस तरह की लवस्टोरी देख रखी है बस वो ही ड्रामा आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा। कुछ जगह पर तो कहानी बहुत ज्यादा प्रेडिक्टेबल है जिसमें आपको पहले ही पता चल जायेगा आगे क्या होने वाला है।
प्लस पॉइंट्स:
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी काफी अच्छी है जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी उसके साथ ही एक्टर्स की अच्छी एक्टिंग भी देखने को मिलेगी। फिल्म को अच्छी पेसिंग के साथ बनाया गया है जो दर्शकों का इंटरेस्ट होल्ड करने में सहायक सिद्ध होती है अगर पेसिंग जरा सी भी स्लो होती तो दर्शकों का इंटरेस्ट लूज होने लगता।
निष्कर्ष:
दो बिल्कुल विरोधाभास व्यक्तित्व वाले बंदे किस तरह प्यार में पड़ जाते है जिनमें से एक को लिमिट के अंदर रहना पसंद है तो दूसरी को लिमिट क्रॉस करने में मज़ा आता है, एक को सीधी सादी जिंदगी पसंद है तो दूसरी को चिलिंग और एक्स्ट्राआर्डिनरी जिंदगी जीना पसंद है। क्या दोनों का प्यार मुकम्मल होगा जानने के लिए देखें ये फिल्म जो नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है। फिल्म में फैमिली ड्रामा के साथ कुछ एडल्ट डायलॉग और सीन्स भी डाले गए है।
फिल्म हमें एक अच्छा मैसेज देती है कि सब कुछ प्यार ही नहीं होता है सेल्फ रेस्पेक्ट और आइडेंटिटी नाम की भी कोई चीज होती है।
READ MORE