Aankhon ki Gustakhiyan Review in hindi: 11 जुलाई 2025 को विक्रांत मैसी जैसे बेहतरीन कलाकार की भूमिका वाली, रोमांस से भरपूर एक फिल्म थिएटर में रिलीज की गई है जिसका नाम है “आंखों की गुस्ताखियां“, इस फिल्म में मेन लीड रोल में विक्रांत मैसी का साथ देते हुए शनाया कपूर और जैन खान दुर्रानी जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म को डायरेक्शन दिया है संतोष सिंह ने और कहानी लिखी है मानसी बगला, निरंजन आयंगर और संतोष सिंह ने। क्या यह फिल्म आपका कीमती समय डिज़र्व करती है या फिर इस फिल्म को देखना किसी गुस्ताखी से कम नहीं होगा आईए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में।
आंखों की गुस्ताखियां स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत जहान (विक्रांत मैसी) के कैरेक्टर के साथ होती है जो एक ब्लाइंड म्यूजिशियन दिखाया गया है। जहान की अँधेरी जिंदगी उस समय रोशन हो जाती है जब उसकी लाइफ में सबा (शनाया कपूर) की एंट्री होती है जो एक थिएटर आर्टिस्ट है।दोनों का प्यार किस तरह परवान चढ़ेगा और इनकी लव स्टोरी में क्या क्या ट्विस्ट और टर्न्स आएंगे ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
VIKRANT MASSEY – SHANAYA KAPOOR: 'AANKHON KI GUSTAAKHIYAN' TRAILER OUT NOW – 11 JULY 2025 RELEASE… Come, feel the love… #AankhonKiGustaakhiyanTrailer is now LIVE.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 1, 2025
Directed by #SantoshSingh, #AankhonKiGustaakhiyan teams #VikrantMassey and #ShanayaKapoor in the lead roles.… pic.twitter.com/IEp2MtOMxu
शनाया कपूर का डेब्यू,रहा पास या फेल?
क्योंकि विक्रांत मैसी फिल्म इंडस्ट्री के एक मंजे हुए कलाकार है और उसके साथ ही ये फिल्म शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म है यही वजह है कि दर्शकों को इस फिल्म से उम्मीदें भी बहुत ज़्यादा थी लेकिन जिस तरह की परफॉर्मेंस इन दोनों ने दी है दर्शकों की एक्सपेक्टेशन को कहीं न कहीं पूरा नहीं कर पाए है। कहानी बिना किसी सर पैर के आगे बढ़ती है जिसमें क्या हो रहा है और क्यों ये आपको बिलकुल भी समझ नहीं आएगा।
लेकिन वहीं अगर बात करें शनाया कपूर की एक्टिंग की तो वह अपने एक्टिंग डेब्यू में करियर को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगी। शनाया कपूर ने बेस्ट एक्टिंग की है भले ही प्रोडक्शन वैल्यू में आपको कमी देखने को मिलेगी।शनाया का एक्टिंग टैलेंट और भी हाई लाइट किया जा सकता था जहाँ मेकर्स की बड़ी चूक रही है।लेकिन कुछ लोगों ने इनकी एक्टिंग परफॉरमेंस की बुरी तरह से आलोचना की हैं तो कुछ इनकी डेब्यूफिल्म से ही इनकी एक्टिंग के दीवाने हो गए हैं।

वॉर्स डायरेक्शन:
जहान एक ब्लाइंड लड़का दिखाया गया है लेकिन उसके कैरेक्टर को भी रिप्रेजेंट करने में कहीं ना कहीं डायरेक्टर से बड़ी चूक हुई है। कुछ सींस ऐसे दिखाए गए हैं जो पूरी तरह से रिवील है लेकिन मेकर्स उन्हें टेम्पटिंग बनाने की कोशिश कर रहे हैं जो इस फिल्म का माईनस पॉइंट साबित हो सकता है।
निष्कर्ष:
इंडस्ट्री के बेस्ट एक्टर लेकिन एक डिसेंट स्टोरी लाइन और मेकर्स के बेकार रिप्रेजेन्टेशन की वजह से दर्शकों के एक्सपेक्टेशन को पूरा करने में नाकामयाब रहे है। अगर आप शनाया कपूर की अच्छी एक्टिंग देखना चाहते है और विक्रांत के बड़े फैन है तो इस लव रोमांस और ड्रामा से भरपूर फिल्म को एक बार ट्राई कर सकते है लेकिन हाई एक्सपेक्टेशन के साथ नहीं।
READ MORE
Aap Jaisa Koi Review: सिर्फ प्यार नहीं, सेल्फ रेस्पेक्ट और आइडेंटिटी के महत्व को दिखाती फिल्म