Aamr khan gajni 2 sequel discussion:साल 2008 में आमिर खान की मुख्य भूमिका वाली साइकोलॉजिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म जिसे डायरेक्टर ए आर मुरुगदॉस के डायरेक्शन और सह-लेखन में बनाया गया था। यह फिल्म साउथ के इस डायरेक्टर की डेब्यू हिंदी फिल्म थी। उसके साथी इस फिल्म की मुख्य फीमेल कैरेक्टर जिया खान थीं, जिन्हें लोग नफीसा रिजवी खान के नाम से भी जानते हैं।
जिया खान की मात्र तीन फिल्मों में एक है गजनी –
आपको बता दें जिया खान फिल्म इंडस्ट्री की वह कलाकार हैं जिन्होंने अपने करियर में सिर्फ तीन फिल्में की हैं। जिया खान की पहली फिल्म 2007 में आई थी जो रामगोपाल वर्मा की फिल्म निशब्द थी। अपनी पहली फिल्म के लिए ही जिया खान को सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार में नामांकित किया गया था।
उनके करियर की दूसरी फिल्म 2008 में रिलीज हुई फिल्म गजनी थी। जिसके सिर्फ 2 साल के गैप के बाद 2010 में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म हाउसफुल में एक कॉमिक रोल में जिया खान नजर आई थीं। यह 2010 की बॉलीवुड में पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।
20 फरवरी 1988 में अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में जन्मी जिया खान 3 जून 2013 में सिर्फ 25 साल की उम्र में बहुत ही मिस्टीरियस तरीके से मृत पाई गईं।
pic credit x
क्या जिया खान की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का आएगा सीक्वल –
गजनी 2 को लेकर एक खबर खूब वायरल हो रही है कि जल्द ही इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वेल पार्ट हम सबको देखने को मिलेगा। लेकिन आखिर क्यों इस खबर ने तूल पकड़ा है।
नागा चैतन्या और सई पल्लवी की मुख्य भूमिका वाली अपकमिंग फिल्म जिसका 31 जनवरी 2025 को ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म का नाम है थंडेल जिसके ट्रेलर लॉन्च में आमिर खान और अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद जो पिछली गजनी के प्रेजेंटर हैं, भी शामिल हुए।इस ट्रेलर लॉन्च प्रोग्राम में आमिर खान और अल्लू अरविंद ने कुछ बातें मीडिया के साथ शेयर की। जिसमें
अल्लू अर्जुन ने बताया कि जब वह गजनी बना रहे थे तब आमिर खान ने कहा था कि यह फिल्म 100 करोड़ से ऊपर की कमाई करेगी। और यह बात पूरी तरह से सच भी साबित हुई थी क्योंकि 65 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 194 करोड़ का कलेक्शन किया था।
pic credit x
इसके साथ ही अल्लू अरविंद ने अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट पर 1000 करोड़ का बजट लगाने की बात भी कही। साथ में यह भी कहा कि वह फिल्म गजनी टू हो सकती है। जिसके जवाब में आमिर खान ने कहा कि शायद वह भूल गए हैं कि उन्होंने 100 करोड़ वाली बात कही थी लेकिन रही बात गजनी 2 की तो इस बारे में इंटरनेट पर लोग ज्यादा बातें कर रहे हैं।
कुछ बड़े न्यूज़ चैनल ने इस बात का खुलासा पहले ही किया था कि अल्लू अरविंद और आमिर खान गजनी 2 के लिए किसी मजबूत कहानी की तलाश में हैं। एक पूरी टीम गजनी 2 के लिए मिलकर काम कर रही है।
2008 में आई गजनी अपने समय की ब्लॉकबस्टर फिल्म होने के साथ-साथ लोगों के दिलों को छूने वाली फिल्म भी थी जिसमें आपको म्यूजिक भी ए आर रहमान के द्वारा कमाल का सुनने को मिला। गजनी 2 की कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट के आने तक हमें थोड़ा इंतज़ार करना होगा एक ब्लॉकबस्टर फिल्म का उससे कई गुना बेहतर पार्ट बनकर तैयार होने के लिए।
READ MORE
चार नए अवतार, जिनका फर्स्ट लुक देख बेकरार हुए फैन्स,जानिए कब होगी रिलीज