Aamir will do this film after Sitare Zameen Par: आमिर खान लास्ट फिल्म लालसिंह चड्डा सुपर फ्लॉप हो गयी थी लाल सिंह चड्ढा का बजट 180 करोड़ का था।इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर sacnilk के मुताबिक ₹ 61 करोड़ का कुल कलेक्शन किया था। इस फिल्म की असफलता के बाद आमिर खान पूरी तरह से टूट गए थे। आमिर खान का मनोबल कमज़ोर हो गया था। पर आमिर ने हमें बहुत सी मोटीवेशनल फिल्मे जैसे 3 इडियट्स ,रंग दे बसंती ,पी के,तारे जमीन पर ,दंगल जैसी फिल्मे दी। सोशल ड्रामा के साथ ये फिल्मे कमर्शली सक्सेस रही है।
आमिर खान का इतना बुरा भी दौर नहीं आया है जितना के इनको लगने लगा है अक्षय कुमार को ही देख ले साल में बच्चन पांडे,सम्राट पृथ्वीराज,रक्षा बंधन,सेल्फी मिशन रानीगंज ,बड़े मियां छोटे मियां,सरफिरा कितनी फिल्मे आयी और एक भी नहीं चली पर फिर भी काम कर रहे है और लोगो को इंटरटेन कर रहे है।
बात करे आमिर खान की तो इनकी सिर्फ दो फिल्मे ही फ्लॉप हुई एक ठग्स आफ इंडिया और दूसरी लाल सिंह चड्डा और इन दो फिल्मो ने आमिर के मनोबल को तोड़ दिया। फिल्म न चलने की एक वजह ये भी है आमिर खान के आस पास के लोग जिनकी वो बहुत सुनते है वो दोस्त हो या रिलेटिव जो वो कहते है वो मान लेते है इनको बाहरी दुनिया का अंदाज़ा नहीं रहता है के बाहर के लोग एक आम जनता क्या देखना चाहती है। कैसी फिल्मे देखना पसंद कर रही है।
दंगल गजनी जैसे रोल में दर्शको ने आमिर को बहुत सराहा था पर इन सब बातो को जानने के बाद इन्होने लाल सिंह चड्डा बनाई सोशल मीडया के दौर में इंटरटेनमेंट इतना सस्ता हो गया है के अगर आप दर्शको को कुछ अलग नहीं देंगे तो वो सिनेमा घरो तक नहीं जाने वाले।बड़े एक्टर को कभी ऐसा नहीं सोचन चाहिए के उनका टाइम खत्म हो गया है।
इंटरनेट पर बड़े एक्टर की लोकप्रियता
4 से 5 लाख लोग हर महीने आमिर खान को गूगल के सर्च इंजन पर सर्च करते है।यूट्यूब,बिंग,याहू सर्च,सोशल मीडिया पर भी खूब सर्च है। बिना फिल्म आये किसी इंसान को इतना सर्च किया जाए तो उसके चाहने वाले कितने होंगे ये डाटा सिर्फ इंडिया का है, इंडिया से बाहर की बात की जाए तो चाइना जापान इंडोनेशिया जैसे कई देशो में आमिर खान की पॉपुलैरिटी बहुत ज़ादा है।
वहीं अगर सलमान खान की बात करे तो वांटेड से पहले सलमान खान का करियर लगभग ख़त्म हो गया था वांटेड से पहले सलमान खान ने एक के बाद एक जैसे की सावन, जानेमन, मैरीगोल्ड, सलाम ए इश्क, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, इसी के साथ हीरोज और युवराज जैसी फ्लॉप फिल्मे दी थी । पर सलमान खान ने हार नहीं मानी और आज भी वो सुपरस्टार है पर वही आमिर खान दो फिल्मो के पिटने के बाद अपने हौसले को खत्म कर चुके है।
आमिर खान की आने वाली फिल्मे
खबरों की अगर माने तो आमिर खान ज़ोया अख्तर के साथ एक प्रोजेक्ट कर सकते है फ़िलहाल आमिर खान की सितारे जमीन पर फिल्म इस क्रिसमस पर रिलीज़ होने वाली है ये फिल्म एक सोशल ड्रामा फिल्म होने वाली और तारे जमीन से हट कर है।
मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान सितारे जमीन के बाद राजकुमार संतोषी की एक फिल्म स्लाइस आफ लाइफ जो एक कॉमेडी और सोशल ड्रामा फिल्म होने वाली है, में काम करने वाले है।आमिर अपने प्रोडक्शन कम्पनी के साथ राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में सन्नी देओल के साथ मिलकर लाहौर 1947 फिल्म की शूटिंग कर रहे है संतोषी ने पहले भी सन्नी दिओल के घातक घायल जैसी सुपर हिट फिल्मे दी है । आमिर खान राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में अंदाज़ अपना-अपना जो की एक कॉमेडी फिल्म थी कर चुके है।
आमिर खान की अभी तक रिकॉर्ड ब्रकिंग फिल्मे
गजनी मूवी | 100 करोड़ |
3 इडियट | 274.00 करोड़ |
धूम 3 | 372.00 करोड़ |
पीके | 507.00 करोड़ |
दंगल | 535 करोड़ |