क्यों आमिर खान अजय देवगन की फिल्म मैदान देख कर रोने लगे

Aamir Khan watched Ajay Devgan Maidan film

Aamir Khan watched Ajay Devgan Maidan film:अजय देवगन की फिल्म मैदान जो की इस ईद यानि 11 अप्रेल 2024 को रिलीज़ होने वाली है फिल्म को डायरेक्ट किया है अमित शर्मा ने और प्रोडूस किया है बोनी कपूर ने ये फिल्म कोरोना के टाइम से बन रही थी मतलब 2019 से इस फिल्म की शूटिंग स्टार्ट हो गयी थी मैदान फिल्म की रिलीज़ कई वजहों से बार बार टलती आ रही थी।

अब फाइनली बोनी कपूर ने इस फिल्म को रिलीज़ करने की घोसणा कर दी है बोनी कपूर ने कहा है के अब चाहे कुछ भी हो जाए पर इस फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा 11 अप्रेल को एक और बड़ी फिल्म रिलीज़ होने वाली है और उस फिल्म का नाम है। बड़े मियां छोटे मियां इस फिल्म में अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ देखने को मिलने वाले है अब इस बड़े बजट फिल्म के आगे कैसे एक छोटा बजट में बनाई गयी फिल्म जो की एक बयोपिक है टिक सकेगी ।

टिकती है अभी हाल ही में अजय देवगन की मैदान फिल्म को बोनी कपूर ने आमिर खान को दिखाई और खबरों की माने तो आमिर खान फिल्म देखने के बाद रोते हुए बाहर निकले जब बोनी कपूर ने उनसे पूछा के आपको हमारी फिल्म कैसी लगी तब आमिर खान ने कहा के मै भावुक हो गया इस फिल्म को देखकर।

इससे पहले आमिर खान सलमान खान की बजरंगी भाई जान देख कर रो पड़े थे और हमें पता ही है के बजरंगी भाई जान एक ब्लॉकबस्टर फिल्म हुई थी।


पर ज्यादा तर आमिर खान जिस-जिस फिल्म को देख कर रोये है वो फिल्म फ्लॉप ही रही है जैसे की कट्टी बट्टी ,थग्स आफ हिंदुस्तान ,लाल सिंह चड्डा ये सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई मैदान फिल्म देखने के बाद आमिर खान ने फिल्म में कमी नहीं निकाली आमिर खान ने कहा मैदान फिल्म बहुत प्यार से बनाई गयी फिल्म है।

खबरे ऐसी भी आरही थी के मैदान फिल्म को ३डी में रिलीज़ किया जाना है पर ऐसा नहीं है मेकर ने इस खबर को सही नहीं बताया मेकर ने बताया के मैदान को २ डी में ही रिलीज़ किया जाना है क्युके अगर इस फिल्म का ३डी वर्जन बनाना पड़ेगा तो ये ओवर बजट हो जाएगी जो की अब फिल्म के लिए सही नहीं है।

आखिर क्यों डॉन ३ हुई पोस्टपोन

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts