बीते शुक्रवार अभिनेता आमिर खान की नई फिल्म सितारे जमीन पर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, जिसे दर्शकों द्वारा डिसेंट रिस्पॉन्स मिल रहा है। वेबसाइट एबीपी लाइव के मुताबिक, सितारे जमीन पर मूवी ने दो दिन के भीतर 17.5 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। जो कि आमिर खान की पिछली फिल्मों के जितना तो बिल्कुल भी नहीं है,
हालांकि इसे डिसेंट माना जा सकता है और आने वाले दिनों में फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी भी होती हुई दिखाई देगी। इसी दौरान अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हुए आमिर खान का एक नया वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। चलिए जानते हैं क्या है इस वीडियो में।
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट पर भड़के दर्शक

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान, जिन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहा जाता है,हालांकि लंबे समय से आमिर खान की फिल्में सिनेमाघरों में उस तरह का परफॉर्मेंस नहीं दे पा रही हैं,जिसके लिए अभिनेता आमिर खान को जाना जाता है, जिसमें मुख्य तौर से बीते सालों में आई आमिर खान की फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” शामिल है।
हालांकि आमिर अपनी फिल्मों से भी ज्यादा अपनी मैरिज लाइफ और रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं,क्योंकि अभिनेता आमिर खान अब तक तीन शादियां कर चुके हैं और अब चौथी शादी करने की फिराक में दिखाई दे रहे हैं। जी हां, सही सुना आपने ऐसा ही एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है,जिसमें आमिर खान और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट एक साथ दिखाई दे रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में आमिर खान छोटे बच्चों की तरह आइसक्रीम खाते हुए नजर आ रहे हैं,जिसे देखकर सोशल मीडिया पर आमिर खान की बखिया उधेड़ी जा रही है, यानी उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है,क्योंकि यूजर्स को लगता है कि आमिर खान की हर एक चीज फेक है और यह सब वह सिर्फ तब करते हैं,जब उनकी कोई नई फिल्म आने वाली होती है या फिर अपनी फिल्म का प्रमोशन करना होता है,जिसमें वह खुद को आम आदमी दिखाने की कोशिश करते हैं ताकि पब्लिक से कनेक्ट हो सकें।
आमिर खान के वायरल वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन:
दरअसल, फिल्म सितारे जमीन पर अब सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, इसके रिलीज से पहले कई स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थीं। हालांकि रिसेंटली हुई एक स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान आमिर खान और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट एक साथ नजर आए,
जिसे देखकर यूजर्स भड़क गए हैं और सोशल मीडिया पर आमिर खान को भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते इस वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट लिखा “At least last mein SRK ko copy kiya 😂😂😂 gouri vs gouri” वहीं एक दूसरे यूजर ने तंज करते हुए लिखा
“Budhape mein jawani aur bachpana dono chadha hai” वहीं एक तीसरे यूजर ने भी लिखा “Kya kya karna padta hai movie promote karne ke liye… Ice candy public mein kha ke relate ya public se connect karne ko dikha raha hai 😂”।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
“थलापति विजय की आखिरी फिल्म ‘जननायगन’ का टीजर उनके जन्मदिन पर रिलीज”


