Aamir khan sitare zameen par:आमिर खान की जिस फिल्म का काफी समय से इंतजार था उसका नाम है सितारे जमीन पर जो कि तारे जमीन पर का सीक्वल है।
फाइनली अब इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर रिलीज करने से पहले ही आमिर खान की सितारे जमीन पर का X पर बायकॉट किया जा रहा था। लोगों का कहना था कि आमिर खान ने ऑपरेशन सिंदूर की घटना पर चुप्पी साधे रखी,
क्योंकि वह अपने पाकिस्तान और तुर्की के फैन को नाराज नहीं करना चाहते थे। आमिर की सितारे जमीन पर फिल्म को लेकर इतनी नेगेटिविटी होने के बाद भी इसके ट्रेलर ने वह कर दिखाया, जो उम्मीद से कहीं ऊपर है।
सितारे जमीन पर का ट्रेलर हुआ ट्रेंडिंग
सितारे जमीन पर को हाल ही में आमिर खान के बनाए गए यूट्यूब चैनल, जिसका नाम है आमिर खान टॉकीज, पर रिलीज किया गया। आपको बता दें कि फिल्म रिलीज होने के 2 महीने बाद इसी चैनल पर सितारे जमीन पर को रिलीज किया जाएगा।

ट्रेलर रिलीज से पहले आमिर खान टॉकीज नाम के चैनल पर सब्सक्रिप्शन की संख्या बस कुछ हजारों में थी। ट्रेलर रिलीज के बाद अब यह दो लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स की संख्या तक पहुंच चुकी है। वहीं ट्रेलर को पिछले 24 घंटे में 3.6 करोड़ व्यूज के साथ 5 लाख लाइक्स मिल चुके हैं।
आमिर खान का सितारे जमीन पर का ट्रेलर आज सुबह से यूट्यूब पर ट्रेंडिंग वन की पोजीशन पर है। इसके साथ ही यह X इंस्टाग्राम फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी खूब देखा जा रहा है और लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
सितारे जमीन पर के बारे में
सितारे जमीन पर फिल्म को आर.एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित किया गया है। यह आधिकारिक रूप से एक स्पेनिश फिल्म चैंपियन्स का रीमेक है, जो 2018 में रिलीज हुई थी और ऑस्कर में भी शामिल हुई थी। 2018 की चैंपियन्स स्पेन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी।
अब जो लोग सोशल मीडिया पर हल्ला मचा रहे हैं कि यह एक रीमेक है तो मेकर्स ने पहले ही ऑफिशियली तौर पर इस बात को विकिपीडिया के पेज पर लिख दिया था कि यह चैंपियन्स फिल्म का ऑफिशियल रीमेक है।

सितारे जमीन पर फिल्म में आमिर खान 10 नए चेहरे लेकर आए हैं। इन 10 चेहरों के नाम हैं अरुण दत्त, गोपी कृष्ण वर्मा, समित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष ऋषि, सनी ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन। इसके साथ ही फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया भी दिखाई देंगी।
म्यूजिक शंकर एहसान लॉय का है जिन्होंने तारे जमीन पर का भी म्यूजिक दिया था। फिल्म का स्क्रीनप्ले निधि शर्मा ने लिखा है और इसे प्रोड्यूस किया है आमिर खान अपूर्व पुरोहित और रवि ने मिलकर।
क्या बॉयकॉट का असर दिखाई देगा सितारे जमीन पर?
आमिर खान के हेटर्स एक बार फिर से X पर बॉयकॉट सितारे जमीन पर को ट्रेंड करवा रहे हैं। X पर आज के समय में किसी भी विषय को ट्रेंडिंग में लाना बहुत आसान हो गया है। जिस तरह से डिजिटल मार्केटिंग और पीआर का प्रचलन बढ़ा है, यह काम बहुत सस्ते में हो जाता है।

भारत में बहुत सारी ऐसी पीआर एजेंसियां हैं, जो X पर चीजों को ट्रेंडिंग में लाने का काम करती हैं। मात्र ढाई हजार से दस हजार रुपये के बीच खर्च करके आप किसी भी विषय को X पर ट्रेंड करवा सकते हैं।
परंतु फिलहाल बॉयकॉट से किसी भी तरह का कोई फर्क सितारे जमीन पर होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। अगर फिल्म अच्छी होगी तो दर्शक इसे पसंद करेंगे अगर अच्छी नहीं होगी, तब असफल होगी। पठान फिल्म का भी इसी तरह से बॉयकॉट किया गया था और जगजाहिर है कि पठान ने दुनिया भर में 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करके दिखाया था।
रही बात लाल सिंह चड्ढा की, तो वहां फिल्म की कहानी और आमिर खान की एक्टिंग में थोड़ी कमी थी। यही वजह रही कि लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर सफल न हो सकी, न कि उस फिल्म का बॉयकॉट किया गया था, इसलिए वह असफल रही थी।

आमिर खान वही स्टार हैं जिन्होंने दंगल में 2000 करोड़ की कमाई करके दिखाई थी। जब आमिर खान की फिल्म आती है, तब-तब बॉयकॉट बॉलीवुड जैसी चीजें चलती दिखती हैं। सवाल उठता है कि यह सब करने वाला है कौन? यह फिल्म इंडस्ट्री के ही लोग हैं और ऐसा करने में इन्हें मजा आता है।
साथ ही इससे मीडिया को बहुत सारी खबरें भी मिलती हैं। जबकि इन जैसे लोगों को यह नहीं पता कि एक फिल्म को बनाने में सिर्फ आमिर खान का ही हाथ नहीं होता, बल्कि हजारों लोग लगे होते हैं। हजारों लोगों के घर का खाना उसी फिल्म की बदौलत आता है।
दंगल फिल्म को जब पाकिस्तान में रिलीज करने की बात आई और पाकिस्तान ने यह शर्त रखी कि फिल्म के अंत में बजने वाला नेशनल एंथम हटाया जाए तब आमिर खान ने साफ तौर पर नेशनल एंथम हटाने से मना कर दिया था और पाकिस्तान में अपनी फिल्म दंगल को रिलीज नहीं किया था।
Breaking 🚨
— Voice of Hindus (@Warlock_Shubh) May 14, 2025
Hindus Don't forget this picture of Amir Khan with Pakistan's top Gazwa-e-Hind propagators#SitaareZameenPar pic.twitter.com/L1o4Gvo9ct
सितारे जमीन पर के ट्रेलर को जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला है, उसे देखकर तो ऐसा लग रहा है कि सोशल मीडिया को अगर छोड़ दें, तो जमीन पर हालात ठीक-ठाक हैं।
READ MORE
Babil khan Birthday 2025: इरफान खान के बेटे बाबिल खान इन फिल्मों और शोज में दिखा चुके है अपना अभिनय।
Anil Kapoor Ka Viral Video: अनिल कपूर झकास नहीं बकवास, वीडियो हुआ वायरल।