आमिर खान के पिता खुद प्रोड्यूसर होकर नहीं चाहते थे बेटा एक्टर बने।

by Anam
Aamir Khan father did not want him to become an actor

आमिर खान बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता में से एक है।हाल ही में उन्होंने वेव्स समिट के दौरान बताया कि उनके पिता ताहिर हुसैन नहीं चाहते थे कि आमिर एक्टर बने उन्हें एक्टिंग करने के लिए बहुत स्ट्रगल करना पड़ा।हालांकि उनके पिता खुद एक जाने माने प्रोड्यूसर थे।

परिवार के खिलाफ जाकर उठाया कदम:

मुंबई में आयोजित वेव्स समिट में 4 मई 2025 को अमीर खान ने सिनेमा की चुनौतियों, भारत में सिनेमाघर की कमी और ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे टॉपिक पर बात की।इसके अलावा उन्होंने अपने जवानी के दिनों के बारे में बाते करते हुए खुलासा किया कि उनके पिता ताहिर हुसैन एक प्रोड्यूसर थे वहीं उनके चाचा निर्माता निर्देशक थे इसके बावजूद अमीर के पिता नहीं चाहते थे आमिर फिल्मी दुनिया में कदम रखे।पर आमिर खान एक्टर बनना चाहते थे और उन्हें परिवार के खिलाफ जा कर यह कदम उठाना पड़ा।

Aamir Khan Father Did Not Want Him To Become An Actor 2

टेनिस खेलने पर भी लगी पाबंदी

आमिर खान बताते है कि उनके पिता काफी गुस्से वाले थे उन्होंने बताया कि ‘चर्चा का कोई चांस ही नहीं मेरे पिता बहुत गुस्से वाले थे इसलिए हम उनके सामने कुछ भी कहने की हिम्मत नहीं रखते थे’।
आमिर खान को टेनिस खेलने का बहुत शौक था वह दिन में 4-5 घंटे टेनिस खेला करते थे पर एक बार जब वह कई सब्जेक्ट में फेल हो गए तो उनके पिता ने टेनिस खेलने पर भी पाबंदी लगा दी थी उसके बाद से उन्होंने टेनिस खेलना बंद कर दिया।

वेव्स समिट में उठाए मुद्दे:

वेव्स समिट 2025 में कई बड़े कलाकार शामिल हुए जिसमें अमीर खान भी शामिल थे उन्होंने भारत में सिनेमाघरों की कमी जैसे महत्वपूर्ण विषय पर बात की और यह सुझाव दिया कि भारत में सिनेमाघरों पर निवेश किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्में देखने जा सके।

सितारे जमीन से चर्चा में:

आमिर खान आज कल अपनी आगामी फिल्म सितारे जमीन को लेकर चर्चा में है जो 20 जून 2025 को सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी इस फिल्म में आमिर खान के साथ मुख्य भूमिका में जेनेलिया डी’सोसा नजर आने वाली है।फिल्म 2007 की फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल है जिसमें अमीर खान के साथ मुख्य भूमिका में दर्शील सफारी,विपिन शर्मा और टिस्का चोपड़ा नजर आए थे।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी की ‘अग्नि परीक्षा’ जाने कब होगी रिलीज़ क्या ये एक्शन रोमांटिक ड्रामा जो एनिमल मार्को जैसी फिल्म को देगी टक्कर

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts