Aamir khan: आमिर खान ने किया ऐलान,अब उनकी सुपर हिट फिल्म तारे ज़मीन पर,देखे यूट्यूब पर फ्री में।

by Anam
Aamir khan sitare zameen par

Aamir khan: बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाने वाले अभिनेता आमिर खान कभी अपनी अपकमिंग फिल्म “सितारे जमीन पर” को लेकर चर्चा में बने हुए है। हाल ही में उन्होंने एक ऐलान किया है जिससे एक बार फिर से वह सुर्खियों में आ गए।उनकी एक सुपरहिट फिल्म अब यूट्यूब पर फ्री में दिखाई जाएगी।

यूट्यूब पर मिलेगी सुपरहिट फिल्म:

आमिर खान आज कल अपनी आगामी फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर सुर्खियों में तो बने हुए हैं ही साथ ही वह इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त है। हाल ही में आमिर खान ने एक इवेंट के दौरान अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए यह घोषणा करी की उनकी फिल्म तारे यूट्यूब पर मिलेगी सुपरहिट फिल्म,

जो साल 2007 में आई थी अब मुफ्त में आमिर खान टॉकीज यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही यह फिल्म उनके फैंस को कुछ सीमित वक्त के लिए ही देखने को मिलेगी यानी यह फिल्म एक से दो हफ्ते तक ही यूट्यूब पर अवेलेबल रहेगी।

Aamir Khan Sitare Zameen Par

प्रमोशन का हिस्सा:

आमिर खान के इस फैसले से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फैसला उनकी आगामी फिल्म सितारे जमीन पर के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल बहुत से ऐसे दर्शक होंगे जिन्होंने तारे जमीन पर नहीं देखी होगी और जब यह फिल्म फ्री में यूट्यूब पर उपलब्ध कराई जाएगी,

तो बहुत से दर्शक इसे घर बैठे देख सकते हैं और साथ ही अगर उनको यह फिल्म पसंद आएगी तो वह सितारे जमीन पर देखने की भी ख्वाहिश करेंगे। हालांकि इस फैसले पर आमिर खान ने खुलकर बात नहीं की है पर यह तय है कि यह सुपरहिट फिल्म आप कुछ समय के लिए फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं।

जल्द ही होगी सितारे जमीन पर रिलीज:

आमिर खान की आगामी फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून 2025 को सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है आर एस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल 2007 की फिल्म तारे ज़मीन पर का सीक्वल है हालांकि आमिर खान का दावा है कि सितारे जमीन पर पिछली फिल्म से ज्यादा मजेदार और मनोरंजक होने वाली है। इस फिल्म में आमिर खान के साथ अभिनेत्री जेनेलिया डी’सोसा नजर आएंगी साथ ही दर्शील सफारी की उपस्थिति की खबरें भी आ रही है।

READ MORE

King Movie Raghav Joyal: शाहरुख की किंग की शूटिंग के दौरान राघव जोयल को लगी चोट,शूट फिर भी जारी है

172 Days Movie: दिलवाले, प्यार करने वाले इस फिल्म को देखकर जरूर रो देंगे।

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now