बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी आगामी फिल्म सितारे जमीन पर के लिए काफी चर्चाओं में है। इस फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों में उत्सुकता की लहर दौड़ा दी है,
और अब एक और नई अपडेट ने आमिर खान के फैंस को उत्साहित कर दिया है। दअरसल आमिर खान और राजकुमार हिरानी दादा साहब फाल्के की बायोपिक पर काम करने वाले है,जानते है क्या है पूरी खबर।
आमिर खान की नई फिल्म की घोषणा:
आमिर खान की सितारे जमीन के साथ अब एक नई फिल्म की घोषणा हो गई है ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने x अकाउंट पर पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा “#ब्रेकिंगन्यूज आमिर खान राजकुमार हिरानी फिर साथ आएंगे,
दादा साहब फाल्के पर बायोपिक बनाने के लिए आमिर खान और निर्देशक राजकुमार हिरानी फिर साथ आएंगे इस बार दादा साहब फाल्के पर, जो भारतीय सिनेमा के पितामह हैं”। यह फिल्म दादा साहब फाल्के पर आधारित होगी जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की नींव रखी थी।उनके इस पोस्ट से दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
आमिर खान और राजकुमार हिरानी एक बार फिर साथ:
राजकुमार हिरानी के लिए आमिर खान बहुत लकी है,दोनों ने जब भी साथ में फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर तहलका मच गया।दोनों ने साथ में दो फिल्में की है पहली फिल्म साल 2009 की फिल्म 3 इडियट्स थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया,
फिल्म में आमिर खान के साथ आर माधवन, शरमन जोशी, करीना कपूर और बमन ईरानी जैसे कलाकार नजर आए थे। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।इसके बाद दोनों ने साथ में पीके फिल्म की जो साल 2014 में आई थी इस फिल्म में आमिर खान अनुष्का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत जैसे कलाकार शामिल थे।

यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई फिल्म की अनोखी कहानी और आमिर खान के जबरदस्त अभिनय ने सबका दिल जीत लिया।अब एक बार फिर से इस जोड़ी का एक साथ होना इस फिल्म को सुपर हिट बना सकता है।
कब होगी रिलीज:
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की स्क्रिप्ट पर 4 साल से काम चल रहा है। सितारे जमीन की रिलीज के बाद आमिर खान जल्द ही इस फिल्म पर काम कर सकते हैं। फिल्म की शूटिंग संभवत 2025 से अंत तक शुरू होगी रिलीज डेट की अभी कोई घोषणा नहीं हुई है,तो दर्शकों को इस फिल्म के लिए अभी इंतेज़ार करना होगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Don 3 Release Date Hindi: रणबीर सिंह के साथ होगा, डॉन 3 में यह दमदार एक्टर।