Aachari Baa Trailer: एक गर्मजोश,अकेली और मज़बूत माँ की कहानी को लेकर आ रहीं है नीना गुप्ता

by Anam
Aachari baa movie trailer review

आज 11 मार्च को जिओ स्टूडियो ने अपनी आगामी फिल्म अचारी बा का आगाज़ कर दिया है, फ़िल्म का मज़ेदार ट्रेलर दर्शकों के बीच आ चुका है, जिसमें नीना गुप्ता एक गर्मजोश मां का किरदार निभा रही है,

हार्दिक गज्जर द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म युवा पीढ़ी के लिए कई सारे सवालों को उजागर करती है साथ ही एक ऐसी माँ की कहानी को दर्शाती है जिसने परिवार के लिए अपना जीवन समर्पण कर दिया और अंत मे वह खुद अकेली है, पर साथ ही वह मज़बूत और महत्वाकांक्षी है।

नीना गुप्ता का ज़बरदस्त अंदाज़:

अभिनेत्री नीना गुप्ता अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती,और इस बार वह अचारी बा में एक मजेदार और भावुक गुजराती मां जैष्णवीबेन अनुपचंद वागाडिया का किरदार निभा रही है, जिसमें बुढ़ापे में भी चंचलता है, कुछ करने की चाह, ममता से भरी हुई और अंदर से अकेली है।

ट्रेलर मे नीना गुप्ता मे अचार बनाने के शौक को दिखाया गया है जिसके हाथ मे एक अलग स्वाद है फ़िल्म का एक डायलॉग ” अचार जीवन का सार है खट्टा मीठा तीखा सब है ” बहुत कुछ सिखाने की कोशिश कर रहा है। उनके बेहतरीन अभिनय की झलक ट्रेलर में साफ दिखाई दे रही है।

नीना गुप्ता ने अचारी बा को लेकर बताया की “बा सिर्फ़ एक किरदार नहीं , बल्कि वह अनगिनत माताओं और दादियों का प्रतिबिंब है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन अपने परिवारों को समर्पित कर दिया, लेकिन अंत में खुद को अकेला पाया। वह मजबूत है, फिर भी नाजुक है। वह उग्र है, फिर भी बेहद कमजोर है।”

कहानी क्या कह रही:

1 मिनट और 40 सेकंड के इस ट्रेलर में चारी बाकी कहानी की एक झलक दिखाई गई है जिसमें एक मां जो गुजरात मे अपने घर में अकेली रहती है और उसका बेटा बाहर शहर में अपनी बीवी बच्चे के साथ रहता है, नीना गुप्ता एक ऐसी मां का किरदार निभा रही है जिन्हें हर वक्त यह आस रहती है

कि उनका बेटा उन्हें फोन करेगा उन्हें याद करेगा उसके बाद में अपने बेटे के पास कुछ दिन के लिए रहने के लिए जाती हैं पर वहां भी वह अपने आप को अकेला ही पाती है साथी उनके द्वारा बनाए गए अचार की वीडियो वायरल हो जाती है जिससे कहानी में एक नया ट्विस्ट नजर आता दिखाई दे रहा है।

साथ ही कहानी में जीवन के कड़वे सच को दिखाया गया है और आज की युवा पीढ़ी पर सवाल उठाया गया है जिनके होते हुए भी माँ बाप अपना बुढ़ापा अकेले बिता रहे हैं।

कब आएगी अचारी बा:

इस फ़िल्म मे नीना गुप्ता के साथ कबीर बेदी,वंदना पाठक और वत्सल सेठ भी नज़र आएंगे।
आज 11 मार्च मंगलवार को अचारी बा का ज़बरदस्त ट्रेर दर्शकों के बीच आ चुका है अचारी बा के ट्रेलर को देख दर्शकों को इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार है यह फ़िल्म होली के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ हॉटस्टार पर 14 मार्च को स्ट्रीम की जाएगी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Aachari Baa:एक गर्मजोश,अकेली और मज़बूत माँ की कहानी को लेकर आ रहीं है नीना गुप्ता

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Leave a Comment