A wedding story movie review in hindi:‘ए वेडिंग स्टोरी’ जोकि 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। फिल्म की लेंथ की बात करें तो यह एक घंटा 50 मिनट की है, हालाकि फिल्म का जोनर भले ही हॉरर हो पर इसमें आपको भूत आत्मा या फिर पिशाच का कॉन्सेप्ट नही देखने को मिलेगा क्योंकी मूवी में पूरी तरह से सुपर नेचुरल चीज़ों का तड़का है।
फिल्म की कहानी में हमे ऐसे इंसान के बारे में दिखाया जाता है जिसकी अकाल मृत्यु हो जाती है और यह ऐसे समय पर होती है जो की बहुत अशुभ है। इसके कुछ सीन्स में आपको 1920 फिल्म की भी याद आ सकती है।
pic credit instagram
कास्ट- मुक्ति मोहन,वैभव तत्वावादी,अक्षय आनंद, राजोशी विद्यार्थी,मोनिका चौधरी।
डायरेक्ट- अभिनव पारीक।
भाषा- हिंदी।
कहानी- शगुन,अपशगुन,मुहूर्त भले ही हम इन चीजों का ना माने पर हम और हमारा कलचर आज भी इन सभी चीजों से जुड़ा हुआ है भले ही आज की यंग जेनरेशन इसको करने से इंकार करें लेकिन कहीं ना कहीं वह भी इससे जुड़े हुए हैं इसी तरह फिल्म की कहानी में भी दिखाया गया है
जिसमें पंचन काल के बारे में बताया गया है जिसके तथ्य हमारे हिंदू माइथॉलजी में भी उपलब्ध हैं। फिल्म की स्टोरी एक ऐसे कपल तरुण (वैभव) और प्रीति (मुक्ति मोहन) की स्टोरी पर आधारित है जिनकी शादी होते ही लड़के के पिताजी ‘वरुण नैनजी’ की डेथ हो जाती है
जिनकी मृत्यु बहुत अशुभ समय पर होती है यदि ऐसे समय पर किसी की मृत्यु होती है तो उसका अंतिम संस्कार नॉर्मल तरीके से नहीं किया जा सकता है इसके लिए कुछ एक्स्ट्रा विधिया की जाती हैं जैसे 5 पुतलों की बलि देना और भी बहुत कुछ।
pic credit instagram
अगर यह एक्स्ट्रा विधियां किए बिना किसी व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर दिया जाए तो उस पर श्राप आ जाता है यही इस फिल्म की कहानी है इसमें बिना सभी जरूरी विधियों को पूरा करें ही मृतक व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर दिया जाता है और यहीं से कहानी में एक नया ट्विस्ट आता है जिसे देखने के लिए आपको जाना पड़ेगा अपने नजदीकी सिनेमा घर में।
टेक्निकल एस्पेक्ट- फिल्म में लाइटिंग के द्वारा क्रिएट किए गए हॉरर सीन काफी अच्छे हैं। इसके बीजीएम की बात करें तो यह भी काफी इंपैक्टफुल है।
खामियां- फिल्म की सबसे बड़ी खराबी यह है कि इसका काफी लंबा ट्रेलर पहले ही रिलीज कर दिया गया जिसके कारण इस फिल्म की पूरी स्टोरी पहले से ही रिवील हो गई।इसके मेकर्स द्वारा फिल्म को बिल्कुल भी प्रमोट नहीं किया गया था जिससे फिल्म की कमाई पर काफी नेगेटिव इंपैक्ट पड़ेगा क्योंकि ज्यादातर दर्शक फिल्म की रिलीज़ डेट के बारे में जान ही नहीं पाएंगे।
pic credit instagram
फाइनल वर्डिक- फिल्म की अच्छाइयों की बात करें तो इस फिल्म में बहुत सारी खूबियां हैं जिनकी जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है जैसे फिल्म का बीजीएम काफी लाजवाब है जिसके कारण यह आपके फिल्म को देखने के एक्सपीरियंस को दुगना कर देता है, अगर हॉरर एलिमेंट की बात करें तो यह भी काफी उम्दा है हालांकि इसकी कहानी में बहुत ज्यादा नया पर नहीं है
और फिल्म का सेकंड हाफ भी काफी कमजोर है लेकिन इसमें डाले गए सुपरनैचुरल तड़के के कारण यह आपको पूरी तरह से भूतिया महसूस होती है फिल्म को देखते वक्त बहुत सारे गूसबंप्स मोमेंट भी आते है जो की आपका दिल दहलाने के लिए काफी हैं।
ये भी पढ़े