A Taxi Driver Review :ए टेक्सी ड्राइवर फिल्म को अमेज़न प्राइम के स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया गया है और सबसे अच्छी फिल्म की ये बात है के आप इसे अच्छी हिंदी डबिंग में भी देख सकेंगे। फिल्म की अगर अवधि की बात की जाये तो ये मात्र दो घंटे की ही है जिसे आप कम समय में देख सकते है इस फिल्म पर आपको बहुत ज़ादा समय नहीं देना है। फिल्म को बच्चो और फैमिली के साथ बैठ कर आप देख सकते है इस फिल्म में किसी भी तरह के कोई एडल्ट सीन या वल्गर भाषा का प्रयोग नहीं किया गया है। पर फिल्म में आपको ब्रोटालटी देखने को मिलने वाली है।
फिल्म की स्टोरी की बात की जाए तो ए टेक्सी ड्राइवर में बहुत चीज़े ऐसी दिखाई गई है। जो रियल इंसीडेंस से इंस्पायर है। फिल्म में दिखाए गए बहुत सारे सीन असल ज़िंदगी में वैसे ही हु बहु घटित हो चुके है। फिल्म का प्लॉट 1980 का दिखाया गया है जहा पर कोरिया की सरकार वहा के लोगो के साथ भेदभाव पर उतारू थी।
और कुछ इस तरह से पेश आरही थी जो की बिलकुल भी सही नहीं था। उस टाइम का माहौल बहुत खराब बना हुआ था फिल्म शुरू होती है दो लोगो की जर्नी एक होता है फिल्म का लीड एक्टर टेक्सी ड्राइवर और दूसरा होता है एक इंटरनेशनल पत्रकार उस पत्रकार को टेक्सी ड्राइवर को कही पर ले जाना होता है जब ये दोनों उस जगह पर पहुंचते है तब वहा कुछ और ही तरह की प्रॉब्लम चल रही होती है और ये दोंनो वहा पर जाकर फंस जाते है। अब ये दोनों वहा की प्रॉब्लम से कैसे निकल कर बाहर आते है इसके लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
एक लाइन में अगर फिल्म की बात की जाए तो ये एक अच्छी फिल्म है और इसे अच्छे तरीके से 1980 की जीवन शैली को दिखाया गया है जो देखने में अच्छा लगता है फिल्म देख कर लगता है के हम 1980 में ही बैठे हुए है। जिस तरह से फिल्म आपको सॉफ्ट ज़ोन से निकल कर हार्ड ज़ोन की तरफ जाती हुई दिखती है आपको इसे देखने में काफी मज़ा आने वाला है।
1980 में जो जो सिचुवेशन हुई थी कोरिया में फिल्म में वो सब कुछ आपको देखने को मिलता है। एक बात तो पक्की है अगर आप पास्ट की चीज़े देखने के शौक रखते है तो ये फिल्म आपको मज़ा देने वाली है। फिल्म का मेन लीड टेक्सी ड्राइवर की परफॉर्मेंस कमाल की है और फिल्म में कॉमेडी का एंगल भी बेहतरीन तरिके से इस्तमाल हुआ है। कही-कही पर फिल्म देख कर आपको पेनफुल फीलिंग भी आ सकती है।
फिल्म में बहुत एक्शन मॉस इंटरटेनमेंट आपको देखने को नहीं मिलता है पर उसके इलावा आपको ऐसा कुछ देखने को मिलने वाला है जो आपको सुखद अनुभव महसूस कराता है।
फिल्म आपको इंगेज कर के रखती है थ्रिल देती है आप फिल्म के दोनों मेन करेक्टर से इस कदर जुड़ जायेगे के आपके अंदर से एक आवाज़ आएगी के ये दोनों जिस प्रॉब्लम में है उससे जल्दी से निकल आये।
Ayush Sharma Family,आज तक कामयाबी को तरसते रहे आयुष शर्मा जिनके साले है सलमान खान जैसे सुपर स्टार