Ayush Sharma Family:
आयुष शर्मा फिल्म इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम लेकिन थोड़ा सा कम फेमस, जो खुद में एक बहुत बड़ी हस्ती है लेकिन शायद बहुत से लोग इनके नाम से अभी भी परिचित नहीं होंगे ये एक ऐसे कलाकार है जो फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार सलमान खान के बहनोई साहब है लेकिन इसी फिल्म इंडस्ट्री में कामयाबी पाने के लिए इन्हें काफी इंतज़ार करना पड़ा। करियर की शुरुआत तो एक बड़ी फिल्म से की थी लेकिन कुछ खास कामयाबी इस कलाकार को नहीं मिली।आयुष शर्मा एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलोंग करते है
और उनके पिता ये बिलकुल भी नहीं चाहते थे कि उनका बेटा अभिनय के क्षेत्र में अपना करियर खोजे लेकिन आयुष का सपना था एक अच्छा अभिनेता बनना और यही कारण रहा की आयुष को अपना परिवार छोड़ना पड़ा और परिवार से अलग रहकर काफी स्ट्रगल के बाद बॉलीवुड के नाम कई असफल फ़िल्में करने के बाद आखिर अपना नाम बना ही लिया एक बेहतरीन फिल्म कर के जो हाल ही में रिलीज हुई है और रिलीज के पहले ही दिन अच्छी खासी कमाई की है। ऐसा लग रहा है कि अभिनेता का एक अच्छा अभिनेता बनने का सपना अब पूरा हो जायेगा।
आज फिल्मीड्रिप के इस आर्टिकल में हम जानेंगे रुसलान फिल्म के स्टार आयुष शर्मा की lफैमिली से जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग तथ्यों के बारे में –
कौन कौन है आयुष शर्मा की फैमिली में?
आयुष शर्मा का जन्म 26 अक्टूबर 1990 को हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में हुआ था इनकी फैमिली में माता पिता के बाद पत्नि अर्पिता की जगह आती है। अर्पिता अपने भाई सलमान खान की चहिती बहन है जिसकी शादी आयुष शर्मा से हुई है।इस रिश्ते को आप ऐसे भी समझ सकते है की आयुष की फैमिली में माता पिता है जिनके नाम कुछ इस प्रकार है पिता का नाम अनिल शर्मा और माता का नाम सुनीता शर्मा है। पिता को एक्टिंग से सख्त नफ़रत की वजह से इन्होंने अपने घर परिवार से दूर रहकर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा।
साल 2014 में 18 नवंबर को आयुष शर्मा ने इंडस्ट्री के बहुत बड़े कलाकार जिन्हें लोग बजरंगी भाई जान के नाम से जानते है उनकी छोटी और सबसे चहीती बहन से शादी कर ली थी जिसके बाद इनका इंडस्ट्री में नाम हो गया था और सलमान खान ने अपने प्रोडक्शन हॉउस में आयुष के साथ एक फिल्म बनाई लवयात्री 2018 जो दर्शकों पर अपना जादू चलाने में कामयाबी नहीं पा सकी और भाईजान को अपने बहनोई साहब के साथ बनी फिल्म से लम्बे चौड़े लॉस का सामना करना पड़ा।
इसके बाद अंतिम द फाइनल ट्रुथ फिल्म रिलीज़ की गयी जिससे भी काफी उम्मीदें थी लेकिन वो भी बॉक्स ऑफिस पर असफल रही।उसके बाद किसी का भाई किसी की जान सलमान खान की फिल्म में भी आयुष शर्मा ने एक रोल किया था जो मुख्य रोल तो नहीं था और इस फिल्म को भी कुछ खास कामयाबी नहीं मिली थी। इसके अलावा महेश मंजरेकर की फिल्म गन्स ऑफ नार्थ में भी काम किया।
आयुष शर्मा की रुसलान
करण ललित बुटानी द्वारा निर्देशित फिल्म जिसके निर्माता के के राधामोहन है ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें आपको मुख्य रोल में आयुष शर्मा देखने को मिलेंगे और उनके साथ अन्य कलाकारों में जगपती बाबू,विद्या मालवदे,सुश्री श्रेया मिश्रा आदि नाम शामिल है। ये फिल्म 26 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है और बॉक्सऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है जो आयुष शर्मा के लिए सपनों के सच होने जैसा है।
आयुष शर्मा की फैमिली में पत्नी अर्पिता और इनके दो बच्चे शामिल है जिसमें बेटा अहिल और बेटी आयत के नाम शामिल है।