A Nights War: राक्षस और युद्ध की कहानी,क्या यह अगली गेम ऑफ थ्रोंस बन पाई?

A Knight's War Review movie review in hindi

A Knight’s War Review movie review in hindi:गेम ऑफ थ्रोंस जैसे बेहतरीन टीवी शो से टक्कर लेने के लिए डायरेक्टर ‘मैथ्यू निनाबर’ लेकर आए हैं अपनी नई फिल्म “ए नाइट्स वॉर” जिसकी कहानी ठीक गेम ऑफ थ्रोंस जैसी रूपरेखा पर रची गई है।

फिल्म के मुख्य किरदारों की बात की जाए तो इसमें डायरेक्टर मैथ्यू निनाबर के भाई जेरमी निनाबर के साथ साथ कीस्टन केस्टर भी नजर आते हैं। जेरमी जिन्होंने मूवी में एक मजबूत योद्धा की भूमिका निभाई है। फिल्म की लंबाई की बात करें तो यह १ घंटा ४३ मिनट की है।

जिसमें एक्शन और थ्रिलर जैसे एलिमेंट भर भर के डाले गए हैं। फिलहाल इस मूवी को अमेरिका में ही रिलीज किया गया है। जिसे अब वीडियो ओं डिमांड सर्विस के लिए भी अवेलेबल करा दिया गया है। चलिए जानते हैं कैसी है या फिल्म और करते हैं इस मूवी का फुल रिव्यू।

VIDEO CREDIT Movie Trailers Source

ए नाइट्स वॉर स्टोरी-

मूवी की स्टोरी 4 फरवरी 2022 के दिन आई तापसी पन्नू की बॉलीवुड फिल्म ‘लूप लपेटा’ जैसी दिखाई देती है जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। क्योंकि नाइट्स वार में भी ठीक उसी प्रकार से बार-बार मरकर जिंदा होने का कॉन्सेप्ट दिखाया गया है।

ए नाइट्स वॉर की स्टोरी खत्म भी भोडि पर होती है और शुरू भी क्योंकि वे अपने साम्राज्य के राजा हैं और एक उन्हीं के राज्य में हुई भविष्यवाणी के अनुसार, उनका राज्य जल्द ही खत्म होने वाला है। जिसे खत्म होने से सिर्फ एक खास लड़की और तीन चमत्कारी पत्थर ही बचा सकते हैं।

इसी लड़की को ढूंढने के लिए और अपने राज्य को सही सलामत रखने के लिए भोडि उस लड़की को खोजने निकल पड़ता है। हालांकि भोडि का यह सफर आसान नहीं, क्योंकि इस सफर में उसका सामना बहुत सारे दैत्यों से भी होने वाला है। जिन्हें वह मार नहीं सकता बल्कि उनके साथ समझौता करना होता है।

अब आगे कैसे यह योद्धा अपने राज्य को बचाने के लिए संघर्ष करता है इसी पर आगे की स्टोरी देखने को मिलती है। हालांकि कहानी में और बहुत सारी इंगेजिंग और नई चीजों को जोड़ा गया है। जिसे आप इसे देखते वक्त ही समझ सकेंगे।

फिल्म के निगेटिव पॉइंट-

भले ही मूवी की कहानी में मरकर जिंदा होने का यूनीक कॉन्सेप्ट दिखाया गया हो पर यह कॉन्सेप्ट ज्यादा देर तक फिल्म को अपने कंधों पर लेकर नहीं चल पाता। जिसके कारण एक समय के बाद मूवी आपको बोरिंग लगने लगती है।

पॉजिटिव पॉइंट्स-

भले ही फिल्म ए नाइट वॉर को गेम आफ थ्रोंस जैसा नहीं बनाया जा सका। पर फिर भी जिस तरह से कहानी मैं एक्शन सीक्वेंस और फिक्शनल चीजों को डाला गया है, वह आपको इंगेज करने में कामयाब रहता है। भले ही फिल्म का सेकंड हाफ थोड़ा कमजोर है पर फिर भी इसकी कहानी के साथ आप अंत तक जुड़े रहते हैं।

फाइनल वर्डिक्ट-

अगर आपको युद्ध और एक्शन से भरी फिल्में देखना पसंद हैं और गेम आफ थ्रोंस जैसे शोज को आप बिल्कुल भी मिस नहीं करते हैं,तब इस फिल्म को बिल्कुल भी मिस न करें। मूवी के पैरेंटल गाइडलाइन की बाद करें तो इसमें कोई भी एडल्ट सीन तो नहीं, पर फिर भी आप इसे बच्चों के साथ नहीं देख सकते क्योंकि फिल्म में आपको ब्रूटल एक्शन देखने को मिलता है,जोकि बच्चों के लिए बिल्कुल भी सूटेबल नहीं है।

READ MORE

Superboys of Malegaon,दो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर कर चुकी फिल्म, जानिए इंडिया में थिएटर और ओटीटी रिलीज डेट

NeZha 2:12 दिन में एक हज़ार करोड़ कमाने वाली चाइनीज़ फिल्म ने रचा इतिहास

Bhoori Horror:खौफनाक खेल में फंसे 3 दोस्तों की दर्दनाक कहानी।

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

लेटेस्ट आर्टिकल

Leave a Comment