Tomb Raider:खुखार शैतानों के बीच, एक अकेली लड़की का खतरनाक मिशन!”

Tomb Raider netflix series review

Tomb Raider netflix series review:नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नई कार्टून सीरीज़ रिलीज़ की गई है,जिसका नाम टॉम्ब रेडर: द लीजेंड ऑफ लारा क्रॉफ्ट है। इसका जॉनर एनीमेशन एक्शन थ्रिलर है। जिसकी लेंथ कुल 8 पार्ट की है, जिसमें से हर एक पार्ट 25 से 35 मिनट का देखने को मिलता है।


सीरीज़ का निर्देशन जूली ओल्सन, गिजेल रॉसर, और कैसी अर्बन ने किया है। फिल्म की कहानी लारा क्राफ्ट की पुरानी कहानियों की तरह ही रची गई है, जिसमें लारा अपने मिशन पर निकल जाती है।

कहानी –

फिल्म की स्टोरी में इस बार लारा क्राफ्ट का बदला देखने को मिलता है। जैसे कि पिछले सभी पार्ट्स में अपने देखा होगा कि लारा अपने एक नए खुखर मिशन पर निकलती है, इस फिल्म में भी ऐसा ही दिखाया गया है, जिसमें वह एक नई जगह पर जाती है जहां पर उसे बहुत सारे क्रिएचर देखने को मिलते हैं

जिन्हें वह खत्म भी कर देती है और जीत हासिल करती है। तभी उसे पता चलता है कि उसके पिताजी के दोस्त के बारे में जिसे वह अपने बाप समान मानती थी, वे अब मर चुके हैं और इनका मर्डर किया गया है। अंत तक वह अपने अंकल के हत्यारे को ढूंढती रहती है, जिसके बीच बहुत सारे ट्विस्ट देखने को मिलते हैं।


जैसा कि आप जानते हैं, टॉम्ब राइडर अपने एक अलग यूनिवर्स के लिए फेमस है। इसकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है। टॉम्ब राइडर के सभी फैंस को बहुत उत्सुकता से इंतेज़ार होता है इसकी आने वाली फिल्म और सीरीज़ का, जोकि अब खत्म हो चुका है। मूवी में कुछ अटपटी चीजें भी डाली गई हैं जिनकी बिल्कुल भी जरूरत महसूस नहीं होती। हालांकि, ये आप को फिल्म देखने के बाद ही पता चले तो ज्यादा अच्छा होगा।

टेक्निकल एस्पेक्ट:

फिल्म का एक्शन सीक्वेंस काफी बढ़िया है, जो बड़ी से बड़ी एनिमेटेड सीरीज़ पर भारी पड़ सकता है।
मूवी का बैकग्राउंड वर्क काफी सधा हुआ है, जिसमें किसी भी प्रकार की कमी दिखाई नहीं देती।
इसकी हिंदी डबिंग लाजवाब है, जिसमें किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम दिखाई नहीं देती।

खामियां:

सीरीज़ की कहानी काफी लंबी है, जिसकी लेंथ को कम किया जा सकता था।
कहानी में बहुत ज्यादा नयापन देखने को नहीं मिलता, और फिल्म उसी पुरानी थीम को फॉलो करती दिखाई देती है।

फाइनल वर्डिक्ट-

फिल्म में ब्रूटल एक्शन सीक्वेंस को डाला गया है जिससे यह मूवी और ज्यादा खतरनाक निकलकर सामने आती है।अगर आप एक्शन और एडवेंचर से भरी हुई फिल्मे देखना पसंद करते है और एनिमेटेड फिल्म आपकी सबसे पहली प्रायोरिटी रहती हैं तो आप इस फिल्म को रिकमेंड कर सकते हैं जोकि नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी और इंग्लिश में उपलब्ध है।

READ MORE

Head Over Heels Episode 11 and 12 Release Date: जानिए क्या होगा अंत, क्या पार्क सेओंग अपने प्यार को बचाने में होगी कामयाब या आएगा कोई नया ट्विस्ट

Paranthu Po OTT:तमिल-केरल रोड ट्रिप बाप-बेटे की भावुक रोड ट्रिप जो आपको रुला देगी जाने किस ओटीटी पर होगी रिलीज़

The wild robot:आईस एज और द क्रूड जैसी फिल्मों के शौखिन बिल्कुल भी मिस न करें।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts