“दुबई रिव्यु मैदान फिल्म”dubai review maidan movie

Ajay Devgn Fees Revealed MAIDAN

dubai review maidan movie:pinkvilla की एक खबर के अनुसार ये कहा जा रहा है के मैदान फिल्म से दुबई के रिव्यु आगये है और ये रिव्यु बड़े ही पॉजिटव निकल कर आये है रिव्यु की अगर माने तो जिस तरह से रिव्यू आये है फिल्म के तब मैदान फिल्म को नैशनल अवार्ड मिलना तय है। बात करे अगर इसके ट्रेलर की तो अजय देवगन मैदान ट्रेलर दर्शको के दिमाग पर अपना उतना प्रभाव नहीं छोड़ पाया वजह ये भी रही है के ट्रेलर को ज़ादा एंगेजिंग नहीं किया गया था।पर मैदान के दूसरे ट्रेलर ने मैदानफिल्म की हाइप बना दी और लोगो को लगा के ये फिल्म तो देखने वाली है।

कैसा चल रहा है मैदान का प्रमोशन

Dubai Review Maidan Movie

अभी तक तो मैदान का प्रमोशन बहुत ही ठंडा था जिस तरह से बड़े मियां छोटे मियां का प्रमोशन किया जा रहा है अगर हम मैदान फिल्म के प्रमोशन के बारे में बात करे तो वो उसका एक तिहाई भी नहीं कर रहे है कल चिन्नई क्रिकेट में अजय देवगन मैदान फ़िल्म का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे थे सोशल मिडिया पर एक फोटो दिखाई जा रही है जिसमे मोहम्मद कैफ और हरभजन सिंह के साथ अजय देवगन फोटो लेते हुए दिखाई दे रहे है।


पर अगर देखा जाये तो बड़े मियां मियां छोटे मियां अक्षय और टाइगर आईपीएल के पहले ही मैच में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पहुंच गए थे।
अजय देवगन और बोनी कपूर अपनी फिल्म को लेकर आत्मविश्वास से बारे हुए है उनको लगता है के फिल्म को प्रमोशन की कुछ ज़ादा जरूरत नहीं पड़ने वाली।

क्या है मैदान के बारे में पिंक विला की रिपोर्ट में

अक्सर फिल्म रिलीज़ से पहले दुबई से बहुत से रिव्यु हमें आते दिख जाते है कुछ फिल्मो के तो सही निकलते है पर कुछ के बिलकुल उलटे है ये तो फिल्म देखने के बाद ही डिसाइड किया जा सकता है के फिल्म कैसी है पर पिंक विला ने अपनी एक रिपोर्ट में ये लिखा है। के अजय देवगन की एक्टिंग को देख कर आप हैरान होने वाले है इस फिल्म में उन्होंने दृश्यम फिल्म से भी अच्छी एक्टिंग की है। खबर के अनुसार बताया गया है के मैदान फिल्म में हमें तीन हीरो दिखाई देने वाले है पहले तो अजय देवगन है दूसरे है अमित शर्मा और तीसरा इसका bgm ये तीनो मिलकर इस फिल्म को हिट कराने की हामी भर रहे है अमित शर्मा इससे पहले भी हमें तेवर और बधाई हो बधाई जैसी फिल्मे दे चुके है अमित शर्मा बोनी कपूर के खास डायरेक्टर बताए जाते है पिछली दो फिल्मे इन्होने बोनी कपूर के प्रोडक्शन में ही बनाई है।

मैदान फिल्म लास्ट का आधा घंटा आपको बांधकर रक्खेगा

ऐसा बताया जा रहा है के मैदान फिल्म का जो लास्ट का आधा घंटा होगा उस में आप पलके भी नहीं झपका पाएंगे इतना एंगेजिंग होने वाला है। लास्ट के 30 मिनट में जो फुटबाल दिखाया जायेगा वो हमारे दिमाग पर एक अलग ही छाप छोड़कर जाने वाला है जहा पर गो बैक इंडिया के नारे लग रहे होंगे और हमारे भारतीय खिलाड़ी गोल पर गोल ठोंकते हुए दिखाई देंगे।

मैदान फिल्म की एडवांस बुकिंग

मैदान फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गयी है पर इसकी बुकिंग में कुछ ज़ादा असर नहीं दिखाई दे रहा है इसकी एक वजह ये भी है के मैदान फिल्म अलग टाइप की फिल्म है ये कोई एक्शन मॉस मसाला फिल्म नहीं है अजय देवगन को थोड़ा प्रमोशन करना चाहिए ताकि इसकी एडवांस बुकिंग अच्छे से हो सके। बुक माय शो के अगर इंट्रेस्ट की बात की जाये तो 98.1K are interested है। जो की बड़े मियां छोटे मिया फिल्म से अभी कम है।

सुभाष घई ने किये है कई बड़े खुलासे जो आपके सारे डाउट्स कों कर देगा खत्म,Ramayan Movie Big Confirmation

Untitled Design 1 5 1


Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts