Ramayan Movie Big Confirmation:रामायण फिल्म भारत के इतिहास में एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट फिल्म होने वाली है क्यूंकि ये फिल्म हिन्दू धर्म पर आधारित होने वाली है फिल्म की कहानी भारतीय हिन्दू धर्म के इतिहास से जुड़ी हुई है। हिन्दू धर्म के महान आदि पुरुष श्री राम के जीवन को हम सबके सामने रखने के लिए बनाई जा रही है। पिछले साल इसी कहानी पर बनी फिल्म आदिपुरुष जिसे बहुत बड़े बजट के साथ बनाया गया था लेकिन बॉक्सऑफिस पर मुँह के बल गिरी थी और फैंस को जरा सा भी अपनी तरफ आकर्षित नहीं कर पाई।
यही वजह है की इस बार श्री राम के जीवन पर आधारित इस फिल्म से लोगों को बहुत जादा उम्मीदे है और उम्मीदें होना बनता भी है क्यूंकि इस बार फिल्म की कास्ट में बॉलीवुड के एक या दो नहीं बल्कि कई बेहतरीन सितारे एक साथ होने की खबर जो आरही है। लेकिन इन सबके बीच एक बात जो थोड़ा सा धक्का फैंस को दे सकती है की अभी तक रणबीर कपूर के साथ कुछ ही कलाकार है जिनकी ऑफिसियल कन्फर्मेशन दी गई है उनके अलावा अभी बाकी कास्ट टीम के लिए कोई भी ऑफिसियल कन्फर्मेशन नहीं आयी है।
1- फिल्म इंडस्ट्री के एक बड़ी शख्सियत ने दी है कन्फर्मेशन –
रामायण जैसी बड़ी फिल्म की कास्ट टीम के लिए अभी तक कोई भी ऑफिसियल हैंडल से कन्फर्मेशन नहीं आयी थी लेकिन इंडस्ट्री के एक बहुत बड़े डायरेक्टर सुभाष घई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रामायण फिल्म से जुड़ी बड़ी जानकारी शेयर की है जो फिल्म की कास्ट टीम को कन्फर्म कर रही है।
शेयर की गई पोस्ट सुभाष घई के द्वारा नमित मल्होत्रा को बधाई देने के लिए है जिसमें सुभाष घई मुंबई में रामायण फिल्म की शूटिंग के लिए एक बहुत बड़े सेट की लॉन्चिंग की बधाई नमित मल्होत्रा को दे रहे है। इस सेट के बैकग्राउंड स्कोर को क्रिएट करने के लिए Hans Zimmer को भी फिल्म का हिस्सा बनाया गया है।
2- फिल्म के तीन कलाकारों के नाम सुभाष घई ने किये है ऑफिसियल –
सुभाष घई ने जो पोस्ट नमित मल्होत्रा को बधाई देने के लिए शेयर की है उसमे मुख्य रूपये से तीन कलाकारों के नाम लिए है और वो तीन नाम है रणबीर कपूर, सनी देओल,यश और इंटायर टीम। जिससे इन तीनों के लिए ऑफिसियल कन्फर्मेशन दे दी है।
इस फिल्म के लिए नमित मल्होत्रा ने बताया है की इस बार आदिपुरुष जैसी गलती नहीं करनी है मॉडर्न टेक्नोलॉजी, vfx इफेक्ट्स के साथ साथ लोगों की आस्था का भी पूरी तरह से ध्यान रखा जायेगा।
3- रणबीर के बाद सनी भी रामायण की कास्ट टीम में हो गए है कन्फर्म –
रणबीर कपूर जिन्होंने खुद ही रामायण फिल्म में अपने रोल को ऑफिसियलि फैंस के साथ शेयर किया था लेकिन सनी देओल के मामले में बिलकुल विपरीत मामला है। जैसा की सब जानते ही है की सनी पाजी सोशल मीडिया से थोड़ा दूर हो रहते है और अपनी लाइफ या फिर काम से जुड़ी कोई भी अपडेट शेयर नहीं करते है ठीक वैसा ही हुआ है इस रामायण फिल्म के लिए भी,इन्होंने इस फिल्म में काम के लिए कोई भी खबर शेयर नहीं की थी लेकिन सुभाष गहि ने इस खबर को पुख्ता कर दिया है कि सनी देओल रामायण में हनुमान का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे।
Kill Teaser Review IN HINDI:इतना खून खराबा पहले कभी नहीं देखाKill Teaser Review IN HINDI: