प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नई हॉलीवुड फिल्म रिलीज़ की गई है, जिसका नाम ‘कंज्यूम्ड’ है। फिल्म का жанр हॉरर है, जिसकी अवधि 1 घंटा 29 मिनट की है। फिल्म का निर्देशन ‘मिशेल अल्टिएरी’ ने किया है, जिन्होंने इससे पहले साल 2017 में आई फिल्म ‘द नाइट वॉचमैन’ का निर्देशन किया था। फिल्म की कहानी ‘जे और बेथ’ नाम के एक शादीशुदा जोड़े की है, जो अपने वीकेंड को इंजॉय करने के लिए जंगल क्षेत्र में जाते हैं।
फिल्म का कहानी
मूवी की कहानी के मुख्य किरदारों में ‘जे’ और ‘बेथ’ नाम के दो शादीशुदा जोड़े दिखाए गए हैं। बेथ, जो बीते दिनों कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी, अब सफलतापूर्वक इस बीमारी से मुक्त हो चुकी है। इसे सेलिब्रेट करने के लिए वह अपनी पत्नी जे के साथ जंगल में कैंपिंग का प्लान बनाता है। यह दोनों शादीशुदा जोड़ा जंगल की ओर रवाना हो जाता है, जहां कैंपिंग के दौरान उन्हें एक मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति दिखाई देता है, जिसे देखकर दोनों डर जाते हैं।
हालांकि, यह दोनों नहीं जानते कि इस व्यक्ति के अलावा भी जंगल में एक बहुत खतरनाक प्राणी उनका इंतज़ार कर रहा है, जो इंसानों को मारकर उनका चेहरा चुरा लेता है। आगे की कहानी में हमें दिखाया जाता है कि जे और बेथ किस तरह संघर्ष करके इस शैतान से खुद को बचा पाते हैं, या फिर वह खूंखार प्राणी इन दोनों को मार देता है। यह सब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी, जो ‘प्राइम वीडियो’ प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
खामियां
फिल्म का सबसे बड़ा कमजोर पक्ष इसकी कहानी है, जो काफी घिसी-पिटी है, जिसे आपने पहले कई फिल्मों में देखा होगा। मूवी में उस स्तर का रोमांच महसूस नहीं होता, जिसे इसके निर्माताओं द्वारा दर्शकों को महसूस कराया जा सकता था।
टेक्निकल पहलू
मूवी की लोकेशन बेहद खूबसूरत है, जंगल में दिखाए गए सभी दृश्यों की सिनेमैटोग्राफी शानदार है। फिल्म का बैकग्राउंड संगीत काफी धीमा है, जो फिल्म की थीम के हिसाब से बिल्कुल भी फिट नहीं बैठता।
फाइनल वर्डिक्ट
अगर आपको ज्यादा रोमांचक फिल्में देखना पसंद है या फिर खून-खराबे वाली फिल्मों से आप परहेज करते हैं, तो आप इस फिल्म को चुन सकते हैं। हालांकि, इसमें ‘रॉन्ग टर्न’ जैसी फिल्म के स्तर का रोमांच नहीं दिखाया गया है, फिर भी एक बार देखने के हिसाब से यह एक अच्छा विकल्प है।
हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं 2.5/5*
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
साऊथ की ये फिल्म देगी सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 को कड़ी टक्कर


